शिप्रा नदी में मिले युवक-युवती के शव, प्रेम-प्रसंग की आशंका; पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन में एक युवक और नाबालिग युवती ने शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना देवास-बदनावर बायपास रोड स्थित तपोभूमि और चंदेसरी ब्रिज के बीच की बताई जा रही है। बुधवार सुबह दोनों के शव नदी के पानी में तैरते हुए मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

शिप्रा नदी में मिले युवक-युवती के शव, प्रेम-प्रसंग की आशंका; पुलिस जांच में जुटी

चंदेसरी ब्रिज के नीचे मिले दोनों के शव, पुल पर खड़ी बाइक और बैग से मिला जहरीला पदार्थ; पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

मध्यप्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी से बुधवार सुबह एक युवक और नाबालिग युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने देवास-बदनावर बायपास रोड स्थित तपोभूमि और चंदेसरी ब्रिज के बीच नदी में कूदकर आत्महत्या की। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया है।

घटना की सूचना सुबह उस वक्त मिली, जब राहगीरों ने शिप्रा नदी के पुल के नीचे दो शव पानी में उतराते देखे। सूचना पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद नागझिरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवाया और प्राथमिक जांच में उनकी मौत की पुष्टि की।

पुल के ऊपर खड़ी एक मोटरसाइकिल ने पूरे मामले की दिशा तय की। बाइक (क्रमांक MP13-ZP-3749) लावारिस हालत में खड़ी मिली। वाहन नंबर के आधार पर युवक की पहचान खाचरौद क्षेत्र के ग्राम चापाखेड़ा निवासी 21 वर्षीय अर्जुन पिता कचरूलाल बोड़ाना के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, यह बाइक अर्जुन के बड़े भाई के नाम पर पंजीकृत है, जिसे अर्जुन मंगलवार दोपहर घर से लेकर निकला था। उसके साथ एक नाबालिग युवती भी थी।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि दोनों मंगलवार देर रात बाइक से पुल तक पहुंचे और शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। सुबह शव तैरते मिलने के बाद घटना का खुलासा हुआ। पुलिस को बाइक पर रखे एक बैग से मच्छर मारने की दवा (मार्टिन) भी मिली है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि नदी में कूदने से पहले दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच के बाद ही हो सकेगी।

सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्य और प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। युवती के नाबालिग होने के कारण पुलिस हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाली जाएंगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच का विषय है कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया और क्या किसी प्रकार का दबाव या भय इसमें शामिल था। मामले की अगली कड़ी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। फिलहाल, इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में मानसिक दबाव, रिश्तों की जटिलता और संवाद की कमी जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक किया जाएगा।