BIS और SGCCI का संयुक्त प्रयास,हार्डवेयर और फर्नीचर उद्योग के लिए BIS मानकीकरण पर जागरूकता सेमिनार सूरत में सम्पन्न

BIS और SGCCI का संयुक्त प्रयास: उद्योगों में गुणवत्ता और प्रमाणन पर जोर

BIS और SGCCI का संयुक्त प्रयास,हार्डवेयर और फर्नीचर उद्योग के लिए BIS मानकीकरण पर जागरूकता सेमिनार सूरत में सम्पन्न

BIS सेमिनार में उद्योगों को मिले मानकों और निर्यात के टिप्स

सूरत : BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) द्वारा दक्षिण गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) के सहयोग से हार्डवेयर, हैंड टूल्स और वुडन फर्नीचर उद्योग में गुणवत्ता प्रमाणन और मानकीकरण पर आधारित एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन समृद्धि भवन, नानपुरा, सूरत में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एस.के. सिंह (वरिष्ठ डायरेक्टर ,BIS नई दिल्ली) ने BIS प्रमाणन, गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCO), पंजीकरण प्रक्रिया, और उद्योगों के लिए इसके लाभों को विस्तार से समझाया। उन्होंने BIS मानकों के आधार पर सुरक्षित, टिकाऊ और एक्सपोर्ट-योग्य उत्पादों के निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया।

SGCCI अध्यक्ष  निखिल मद्रासी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “आज के वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए BIS सर्टिफिकेशन अत्यंत आवश्यक है। चेम्बर, व्यापारियों को जागरूक कर उन्हें ब्रांडिंग और निर्यात के लिए तैयार करना चाहता है।”

चैम्बर के उपाध्यक्ष अशोक भाई जीरावाला भी उपस्थित रहे ।

इसके पश्चात रिटेल ट्रेड कमेटी के चेयरमैन  प्रमोद भगत ने कहा, “आज का सेमिनार हार्डवेयर व हैंड टूल्स पर केंद्रित था। आने वाले महीनों में चेम्बर अन्य उत्पाद श्रेणियों पर भी इसी तरह के BIS अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी वर्ग तक जानकारी पहुँचे।”

 मितेश शाह ने मुख्य वक्ता  एस.के. सिंह का परिचय देते हुए कहा कि “उनका वर्षों का अनुभव और BIS के तकनीकी पहलुओं की गहरी समझ आज के सत्र को अत्यंत उपयोगी बना रही है।”

ग्रुप चेयरमैन  नैनेश पचिगर ने कहा कि “BIS प्रमाणन केवल बड़े उद्योगों के लिए नहीं, बल्कि छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए भी एक अवसर है, जिससे वे उच्च गुणवत्ता मानकों को अपनाकर अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं।”

कार्यक्रम का समन्वय  मुकेश मनिलाल द्वारा किया गया।

एडवाइजर BIS SGCCI  चंपालाल बोथरा (चेयरमैन, टेक्सटाइल व गारमेंट कमेटी – CAIT) ने कहा कि “व्यापारी वर्ग को अब मानकों और गुणवत्ता की दिशा में गंभीरता से कदम बढ़ाना होगा। BIS एक मजबूत प्लेटफॉर्म है एमएसएमई और छोटे छोटे व्यापारियो को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान मिलती है।” निश्चित ही आज के सेमिनार से जुड़के व्यापारी वर्ग में जागृति आएगी 

अंत में सभी वक्ताओं, BIS टीम, SGCCI और उपस्थित उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।