चारधाम मंदिर पर संकट: ज्योतिर्मयानंद पर संपत्ति हड़पने और संतों की हत्या की साजिश के गंभीर आरोप, सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग

चारधाम मंदिर को लेकर संत समाज में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने ज्योतिर्मयानंद उर्फ मंगल पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मयानंद धार्मिक संपत्तियों और आश्रमों पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं तथा पूरे परिवार को आश्रमों में बैठा रहे हैं। यहां तक कि संतों की हत्या की साजिश का भी अंदेशा जताया गया है। उन्होंने चारधाम मंदिर के मौजूदा ट्र

चारधाम मंदिर पर मंडरा रहा खतरा! ज्योतिर्मयानंद पर आरोप, संपत्ति हड़पने पूरे परिवार को आश्रमों में बैठा रहे

महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने उठाई ट्रस्ट रद्द करने की मांग, कहा सरकार ने शुरू की जांच

*भोपाल।* संत समाज में भूचाल ला देने वाला बड़ा आरोप सामने आया है। पंचायती अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि खुद को योग पुरुष का नाती, चेले बताने वाले ज्योतिर्मयानंद उर्फ मंगल पांडे ने केवल संतों की हत्याओं में संलिप्त है बल्कि आश्रमों और धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की साजिश भी रच रहे हैं। कुछ दिन पहले भोपाल में हुई पत्रकार वार्ता में महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई जांच तो शुरू नहीं हुई, लेकिन उनका दावा है कि सरकार ने इस मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने एक बार फिर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ज्योतिर्मयानंद संपत्ति हड़पने के लिए अपने पूरे परिवार को आश्रमों में बैठा रहे हैं। व्यवस्थापकों को हटाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। योग पुरुष परमानंद गिरी महाराज और अखंडानंद महाराज का नाम सिर्फ ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उज्जैन के चारधाम मंदिर की बुनियाद वहां के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद ने डाली थी। दिन-रात मेहनत कर इस आश्रम को खड़ा किया, लेकिन बाद में ज्योतिर्मयानंद ने यह आश्रम भी हड़प लिया। स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि ज्योतिर्मयानंद ने अपने चाचा, भतीजे, मामा, ताऊ, फूफा तक को वहां बैठा दिया है। चारधाम के मौजूदा पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद को भी सिर्फ मुखौटा बनाकर रखा गया है। असली ताकत उनके हाथों में होने की जगह किसी और के हाथों में है। 

हत्या की साजिश का जताया अंदेशा :

महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने एक वीडियो एवं आश्रम से जुड़े कुछ कागजात जारी करते हुए कहा कि जैसे पहले संतों की हत्याएं हुईं, वैसे ही उन्हें आशंका है कि चारधाम मंदिर वाले महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद की भी हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संत परंपराओं में परिवारवाद की कोई जगह नहीं, लेकिन यह अखाड़ों को भी परिवारवादी संगठन में बदला जा रहा है और दूसरी तरफ अच्छे संतों को हटा रहा है। 

सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग :

महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने सरकार से मांग की है कि चारधाम मंदिर के फर्जी तरीके से बनाए गए मौजूदा ट्रस्ट को तत्काल रद्द किया जाए और एक नया, पारदर्शी ट्रस्ट गठित किया जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो यह ट्रस्ट सरकार के अधीन भी बनाया जा सकता है, लेकिन चारधाम मंदिर की गरिमा हर हाल में बचनी चाहिए। महामंडलेश्वर वैराग्यानंद ने जोर देकर कहा कि मेरे पास दादा गुरु अखंडानंद महाराज के ट्रस्ट से जुड़े सभी कागजात हैं। सच्चाई सामने लानी होगी, वरना ज्योतिर्मयानंद की कारगुजारियां बढ़ती जाएगी। उन्होंने 13 अखाड़ों के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज और जूना अखाड़े के सचिव हरिगिरी महाराज से भी अपील की कि ऐसे लोगों को संत समाज से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

नहीं हो सका संपर्क :

महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर ज्योतिर्मयानंद महाराज से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।