भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का खाद्य मंत्री ने किया अनावरण, डॉ अम्बेडकर से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा : गोविंद सिंह राजपूत
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के तुलसीनगर मल्लपुरा मोहल्ले में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। मंत्री ने मोहल्लों में प्रतिमा स्थापना को एक अनूठी पहल बताया।

मंत्री राजपूत बोले: बाबा साहब सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे
युवा अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेकर करें राष्ट्र सेवा
भोपाल।प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को सागर में सुभाष नगर वार्ड के तुलसीनगर मल्लपुरा मोहल्ले में डॉ. अम्बेडकर विधान चौक का लोकार्पण एवं भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान शिक्षाविद डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि यह पहली बार है जब हम वार्ड या मोहल्ले में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण कर रहे हैं। इससे पहले चौक चौराहों पर ही प्रतिमा अनावरण किया है। यह एक बहुत अच्छी पहल है, इससे मोहल्ले के बच्चों, युवाओं और नागरिकों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, उनके व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियां के बारे में पता चलेगा। इसके साथ ही बच्चे और युवा डॉ. भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर उनसे प्रेरणा लेकर समाज के साथ-साथ वार्ड शहर और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि यह एक अनूठी पहल है जिससे अब हमारा युवा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरित होकर सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के उनके सिद्धांत आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, निगमायुक्त राजकुमार खत्री, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाअध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार, संत पंचम दास महराज, इन्दर लाल अहिरवार सहित पार्षदगण एवं वार्डवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।