IAS अविनाश लवानिया को बड़ी जिम्मेदारी: केंद्रीय कृषि मंत्रालय में बने डायरेक्टर,प्रतिनियुक्ति आदेश जारी

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ IAS अधिकारी अविनाश लवानिया को केंद्र सरकार ने नई ज़िम्मेदारी देते हुए कृषि मंत्रालय में डायरेक्टर नियुक्त किया है। प्रतिनियुक्ति आदेश जारी होने के बाद वे जल्द ही दिल्ली में अपना नया पद संभालेंगे।

IAS अविनाश लवानिया को बड़ी जिम्मेदारी: केंद्रीय कृषि मंत्रालय में बने डायरेक्टर,प्रतिनियुक्ति आदेश जारी

मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुला लिया है। केंद्र ने उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश कैडर के भाप्रसे अधिकारी अविनाश लवानिया प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कृषि विभाग में उन्हें डायरेक्टर बनाया गया है। अविनाश लवानिया मप्र कैडर के 2009 बैच के आईएएस हैं। वे सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत दिल्ली के कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर बनाए गए। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने मप्र के मुख्य सचिव को पत्र जारी किया और उन्हें तत्काल ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। अविनाश लवानिया अभी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर में मैनेजिंग डायरेक्टर पदस्थ हैं।

यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है, जिसके लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। DoPT ने मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को निर्देश दिए हैं कि वे लवानिया को तत्काल प्रभाव से मौजूदा ड्यूटी से मुक्त करें, ताकि वे जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

कलेक्टर, आयुक्त से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधारों तक—उनके काम की पूरे प्रदेश में सराहना होती रही है। उनकी गिनती परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड और रिज़ल्ट देने वाले अफसरों में की जाती है। केंद्र में डायरेक्टर बनने के बाद अब लवानिया कृषि सेक्टर की राष्ट्रीय नीतियों और योजनाओं पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।