उद्योग बंधु की बैठक,पूर्व से 5 लंबित मामलों का मौके पर ही किया निस्तारण,औद्योगिक विकास ही सफलता की कुंजी है । डीएम

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में व्यापार एवं उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में 5 लंबित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास ही जिले की प्रगति की कुंजी है, इसलिए उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

उद्योग बंधु की बैठक,पूर्व से 5 लंबित मामलों का मौके पर ही किया निस्तारण,औद्योगिक विकास ही सफलता की कुंजी है । डीएम

डीएम बोले – औद्योगिक विकास ही जिले की प्रगति की कुंजी

उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

स्वरोजगार योजनाओं व ऋण वितरण की समीक्षा

औद्योगिक इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश

उरई-कालपी मार्ग पर सर्विस रोड निर्माण में तेजी लाने की बात

भूमि संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने आटा टोल प्लाजा हटाने की मांग रखी

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में व्यापार एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।5 लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया ।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास ही जिले की प्रगति की कुंजी है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य ऋण योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देशित किया कि जिन आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान हो चुकी है, उन पर समयबद्ध ढंग से ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाए गए विद्युत आपूर्ति व लोड वृद्धि सम्बन्धी विषय पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि औद्योगिक आस्थाओं में निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराई जाए और उद्यमियों को कनेक्शन हेतु अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर उरई-कालपी मार्ग पर औद्योगिक आस्थाओं हेतु सर्विस रोड निर्माण पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य में और तेजी लाई जाए तथा उद्यमियों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बैठक में भूमि सम्बन्धी प्रकरणों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग एवं विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि औद्योगिक इकाइयों से सम्बंधित सभी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर उद्योगपतियों को राहत प्रदान की जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने भी बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि आटा टोल पर लगाया गया टोल प्लाजा नियम के विरुद्ध है जो व्यापारियों के हित में भी नहीं है और इसे तत्काल हटाया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी केके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उपायुक्त उधोग प्रभात यादव, वाणिज्यिकर उपायुक्त अमित यादव, उद्यमी संतोष गुप्ता, नरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।