ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर जमकर भड़के बोले 'राजनीति हो या जीवन, कांग्रेस हो चुकी है चरित्रहीन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को चरित्रहीन पार्टी बताया है। इंदौर आए सिंधिया ने भाजपा कार्यालय पर मीडिया से चर्चा में कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी चरित्रहीन पार्टी हो गई है, जिसके बारे में बात भी नहीं की जा सकती। पीएम की दिवंगत मां को अपशब्द कहने के मामले में उन्होंने कहा कि जो दल चरित्रहीन होते हैं, उनकी स्थिति ऐसी ही स्तरहीन हो जाती है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मां के लिए गलत शब्दों का उपयोग किए जाने की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के लिए कथित तौर पर अपशब्द इस्तेमाल किए जाने की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को कांग्रेस पर इशारों में निशाना साधा और कहा कि यह दल चरित्रहीन हो चुका है.
कांग्रेस का नाम लिए बिना इंदौर में सिंधिया ने कहा कि वो दल चरित्रहीन हो चुका है. उन्होंने कहा, 'राजनीति हो या जीवन, इसमें कुछ स्तर होता है. जब स्थिति स्तरहीन हो जाती है और सभी सीमाओं का उल्लंघन होता है, तब उस संगठन या उस व्यक्ति या उस दल की क्या स्थिति हो जाती है, यह देश की जनता ने उसे (कांग्रेस) दिखा दिया है.’
एक मां के लिए गलत शब्दों का उपयोग- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम अपने देश को भारत माता कहकर संबोधित करते हैं. ऐसे में एक मां के लिए गलत शब्दों का उपयोग किए जाने की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.’ सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत खुद को ‘विश्वगुरु’ के तौर पर स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, लेकिन आज भी भारत के अंदर कुछ ऐसी शक्तियां हैं, जो देश के अस्तित्व को मिटाना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि भारत अपने हजारों साल के इतिहास में हमेशा ऐसी शक्तियों को परास्त करके एक नक्षत्र के रूप में उभरा है और आगे भी इसी तरह एक नक्षत्र के रूप में उभरता रहेगा.
साल 2027 तक जर्मनी को छोड़ देंगे पीछे
सिंधिया ने अप्रैल-जून तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के 7.80 प्रतिशत के स्तर पर पहुंचने का हवाला दिया और कहा, ‘हम जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गए हैं और साल 2027 तक जर्मनी को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे.’