जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी - 2 अंगीकार कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे, हर जरूरतमंद परिवार को छतः गोविंद सिंह राजपूत 

राजपूत ने कहा कि वर्ष 2028 तक हर व्यक्ति का अपना पक्का घर होगा, यही सरकार का संकल्प है। कार्यक्रम में मंत्री ने हितग्राहियों को नए घरों की चाबियां और प्रमाणपत्र वितरित किए तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं।

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी - 2 अंगीकार कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री,   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे, हर जरूरतमंद परिवार को छतः गोविंद सिंह राजपूत 

हर जरूरतमंद को मिल रहा पक्के घर का सपना – खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हितग्राहियों को सौंपी चाबियां

भोपाल।हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके इस मूलभूत आवश्यकता को समझते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से हर व्यक्ति के पक्के घर का सपना साकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जरूरतमंद परिवार को छत दे रहे हैं। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर पद्माकर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 02 अंगीकार कार्यक्रम में कहीं । श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय घर बनाने के लिए सिर्फ 15 से 20 हजार रूपये दिए जाते थे, जो कि पर्याप्त राशि नहीं होती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने हमारे गरीब एवं मध्यम वर्गीय भाइयों के लिए कुटी नहीं बल्कि घर दिया है। जिसमें हर पात्र हितग्राही के लिए शहर में ढाई लाख रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1,25000 दिए जाते हैं ताकि हर जरूरतमंद का अपना घर हो। श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी कार्यक्रम के बारे में सोच लेते हैं, वह अभियान बन जाता है फिर चाहे वह सफाई अभियान हो या स्वदेशी अपनाओ का अभियान योजनाबद्ध तरीके से भाजपा सरकार और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राष्ट्रीय हित तथा जनहित में लगातार कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विश्व में आज भारत एक महाशक्ति के रूप में जाना जा रहा है। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार सभी वर्गों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अनेक योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचा रही है। हमारा संकल्प है कि पंक्ति में बैठे हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे जिसको लेकर हम लगातार कार्यरत है। वर्ष 2028 तक हर व्यक्ति का अपना पक्का घर होगा, यह संकल्प है जो लगभग पूरा होने की और बढ़ रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने सभी हितग्राहियों को नए घर की शुभकामनाएं दी। 

खाद्य मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी चाबी :

  कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को नए घरों की चाबियां सौंपी। जिसमें मुख्य रूप से हितग्राही हरिकिशन सेन, आकाश चैरसिया, जगदीश पटेल, सतीश अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, स्वीकृत राशि के हितग्राही रेखा अहिरवार, भारती अहिरवार, भगवती चैरसिया, एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना, राशन पर्ची, आयुष्मान कार्ड के हितग्राही हिमांशी कोरी, प्रियंका गुप्ता, सरिता अग्रवाल, अब्दुल गफ्फार, नीलमा श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र आदि वितरित कर शुभकामनाएं दी। 

हर जरूरतमंद को पहुंच रहा लाभ :

इस अवसर पर नगर निगम महापौर संगीता तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से हर जरूरतमंद को लाभ पहुंच रहा है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी हितग्राहियों को दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र खटीक, रूबी पटैल, रामू ठेकेदार, डब्बू साहू सहित नगर निगम पार्षद एवं जनप्रतिनिधि सहित एमआईसी के सदस्य उपस्थित रहे।