विधायक के भाई ने पुलिसवाले को धमकाया,चेकिंग के दौरान बाइक रोकने पर भिड़ंत:कहा-अब तू मेरी बाइक घर छोड़कर आएगा
शिवपुरी के नरवर में पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक रोक ली तो विधायक ने भाई ने बीच सड़क ही धमकी दे डाली। कहा- अब तू ही मेरे घर तक बाइक छोड़ने जाएगा। इस पर पुलिसकर्मी भी भड़क गया। उसने कहा- वर्दी भी उतरवा दो तो बाइक घर लेकर नहीं आऊंगा।
शिवपुरी के नरवर में करैरा विधायक के भाई और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक छुड़ाने को लेकर हुए विवाद में विधायक के भाई ने धमकी दी, तो पुलिसकर्मी ने भी वर्दी उतारने की चुनौती दे डाली.
ग्वालियर। शिवपुरी जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार शाम नरवर थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा हो गया, जब करैरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक के शिक्षक भाई की बाइक पुलिस ने रोक ली। विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक के भाई ने एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार विधायक रमेश खटीक के भाई भाग्यचंद्र खटीक निजामपुर विद्यालय, मगरौनी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। गुरुवार शाम करीब पौने पांच बजे वह नरवर से मगरौनी जा रहे थे। इसी दौरान नरवर थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों राजवीर बघेल और परमाल सिंह कुशवाह ने उनकी बाइक रोक ली।.
हेलमेट न पहनने पर शुरू हुआ विवाद
बाइक रोके जाने का कारण पूछने पर पुलिसकर्मियों ने हेलमेट न पहनने की बात कही। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पुलिसकर्मियों ने शिक्षक को दीवानजी से बात करने के लिए कहा, लेकिन वह बात करने के बजाय वहां से जाने लगे और पास खड़े एक अन्य बाइक चालक को भी वाहन आगे बढ़ाने के निर्देश देने लगे।
चाबी निकालते ही बढ़ा विवाद
इस पर पुलिसकर्मी परमाल सिंह कुशवाह ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और थाने की ओर बढ़ने लगे। पीछे से भाग्यचंद्र खटीक दौड़े और पुलिसकर्मी से हाथापाई करते हुए उन्हें धक्का दे दिया। जब पुलिसकर्मी ने बाइक थाने में रखने की बात कही, तो विधायक के भाई ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह खुद बाइक को घर रखकर जाएगा।
इस पर राजवीर बघेल ने विधायक के भाई को कहा कि मैं किसी का नौकर नहीं हूं, बाइक रखने घर नहीं आऊंगा, वर्दी उतार दूं क्या...? यह सुनकर विधायक के भाई के तेवर नरम हुए और कहा कि आप चालान काट दो, चाबी निकालना कानून में नहीं है। अंत में विधायक के भाई को तीन सौ रुपये का चालान कटवाना पड़ा।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस