भाकपा ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी आक्रमण की कड़ी निंदा की, विश्व शांति हेतु एकजुट होने का किया आवाहन
भोपाल में भाकपा ने "वेनेज़ुएला पर अमेरिकी आक्रमण और विश्व शांति पर संकट" विषयक संगोष्ठी आयोजित की। प्रमुख वक्ताओं ने अमेरिकी आक्रमण की कड़ी निंदा की
भाकपा ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी आक्रमण की कड़ी भर्त्सना की
भोपाल। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तत्वावधान में "वेनेज़ुएला पर अमेरिकी साम्राज्यवादी आक्रमण और विश्व शांति पर संकट" विषयक संगोष्ठी शाकिर सदन, भोपाल में आयोजित हुई। संगोष्ठी में प्रबुद्ध वक्ताओं ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी आक्रमण की कड़ी निंदा की और विश्व शांति के लिए सभी अमन-पसंद ताकतों से एकजुट होने का आवाहन किया।
मुख्य वक्ता और शांति एवं एकजुटता संगठन, मध्य प्रदेश के प्रांतीय महासचिव कॉमरेड अरविंद पोरवाल ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की अमानवीय प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वेनेज़ुएला पर अमेरिकी आक्रमण न केवल उस देश के लिए, बल्कि समूची मानवता और विश्व शांति के लिए घातक है। उन्होंने भारत सरकार की विदेश नीति को लचर और भ्रामक बताया और विश्व भर की अमन-पसंद ताकतों से दक्षिणपंथी, प्रतिगामी और फासीवादी ताकतों का प्रतिरोध करने का आवाहन किया।
संगोष्ठी में भाकपा नेता कॉमरेड सत्यम पांडे ने कहा कि भारत सहित दुनियाभर में इन ताकतों के खिलाफ प्रतिरोध करना हर व्यक्ति और संगठन का ऐतिहासिक दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन और विषय प्रवर्तन भाकपा के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने किया। उन्होंने फासीवादी और अमेरिकी साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ भाकपा के लगातार प्रतिरोध को रेखांकित किया।
अंत में भाकपा मध्य प्रदेश के राज्य सह सचिव कॉमरेड विजेन्द्र सोनी ने संगोष्ठी के महत्व का उल्लेख करते हुए आभार व्यक्त किया।
संगोष्ठी में कॉमरेड वी.के. शर्मा, कॉमरेड शिवशंकर मौर्य, कॉमरेड लखन सिंह, कॉमरेड रमजान खान, कॉमरेड शंकर राव, कॉमरेड शेर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस