पटवारी को पीटने व जातिसूचक गाली देने की घटना लोकतंत्र और संविधान पर किया गया क्रूर हमला है, दोषी देवरी विधायक की तत्काल गिरफ्तारी हो - भूपेंद्र सिंह मुहासा 

देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया द्वारा पटवारी दुर्गेश चढ़ार के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों की घटना को जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने लोकतंत्र व संविधान पर क्रूर हमला बताया है। उन्होंने विधायक की तत्काल गिरफ्तारी, एफआईआर दर्ज करने, पीड़ित पटवारी को सुरक्षा देने और विधायक की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।

पटवारी को पीटने व जातिसूचक गाली देने की घटना लोकतंत्र और संविधान पर किया गया क्रूर हमला है, दोषी देवरी विधायक की तत्काल गिरफ्तारी हो - भूपेंद्र सिंह मुहासा 

लोकतंत्र और संविधान पर हमला: पटवारी कांड पर कांग्रेस का तीखा प्रहार

सत्ता के नशे में चूर विधायक ने रौंदी संवैधानिक मर्यादा – भूपेंद्र सिंह मुहासा

सागर/ ज़िले के देवरी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए जनप्रतिनिधि द्वारा पटवारी के साथ की गई मारपीट, अभद्रता और जातिसूचक गालियों की घटना को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस कृत्य को लोकतंत्र और संविधान पर किया गया क्रूर हमला करार देते हुए दोषी जनप्रतिनिधि की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में पूर्व मंत्री व देवरी के पूर्व विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसजन प्रशासन को ज्ञापन देंगे जिसके बाद जिले भर में व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

देवरी विधानसभा अंतर्गत मौजा गौरझामर, पटवारी हल्का नंबर 8 में पदस्थ पटवारी के साथ हुई इस नृशंस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि "सत्ता के नशे में चूर" उक्त नेता ने न केवल एक सरकारी कर्मचारी को पीटा है, बल्कि संविधान की मूल भावना और नैतिक मर्यादाओं को पैरों तले रौंद दिया है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 स्पष्ट करता है कि कोई भी जनप्रतिनिधि कानून से ऊपर नहीं है। जनप्रतिनिधि को कानून के शिकंजे से विशेषाधिकार नहीं बचा सकता।"

मुहासा ने जोर देकर कहा कि पटवारी के साथ किया गया यह अपमानजनक और हिंसक व्यवहार, विशेषकर जातिसूचक गालियाँ देना, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के सम्मान की रक्षा हेतु बने विशेष कानूनों का सीधा उल्लंघन है और यह दंडनीय अपराध है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने प्रशासन और विधानसभा से मांग की है कि इस मामले में प्रशासन त्वरित प्रभाव से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोषी व्यक्ति को अविलंब गिरफ्तार करे तथा पीड़ित पटवारी और राजस्व अमले की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 भूपेंद्र मुहासा ने विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल से आग्रह किया कि वे इस घटना का स्वतः संज्ञान लें और जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त कर उन्हें सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें।

 उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "जब तक पटवारी को न्याय, सम्मान और सुरक्षित कार्य-परिवेश नहीं मिलता, जिला ग्रामीण कांग्रेस हर मंच से आवाज़ बुलंद करती रहेगी और आवश्यकता पड़ी तो जिले भर में आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी। यह लड़ाई संविधान और आम नागरिक के सम्मान की लड़ाई है।