एमपी में अचानक से सियासी हलचल तेज : अमित शाह से मिले कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष से मिले सीएम मोहन यादव
दिल्ली और भोपाल के बीच चल रही हाईलेवल बैठकों से संकेत मिल रहे हैं कि मध्यप्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल और नए चेहरों की एंट्री हो सकती है.

मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों संगठन और सरकार, दोनों स्तरों पर नियुक्तियों को लेकर हलचल तेज है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई यह चर्चा राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर भी राजनीति गरमा गई है।
मप्र में बीजेपी के संगठन और सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों की सरगर्मी तेज है। इस बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार को मुलाकात की।
मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। इस अवसर पर उनसे विविध समसामयिक और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। गृह मंत्री जी से प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में भी चर्चा हुई।
तोमर के घर सीएम ने की आधे घंटे चर्चा इधर, रीवा से लौटने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव देर शाम भोपाल में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के घर पहुंचे। करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई।
खराब सड़कों पर बीजेपी में मची है कलह बता दें कि ग्वालियर में लगातार सड़कें धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। सड़कों की खराब हालत को लेकर ग्वालियर में खूब राजनीति हो रही है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दिन पहले प्रशासनिक अफसरों की बैठक में सड़कों को सुधारने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कुछ सड़कों पर सुधार कार्य भी शुरू हुआ है।
नेताओं की मुलाकातों का सिलसिला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की. इसके अलावा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और हेमंत खंडेलवाल ने भी दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. इन मुलाकातों में संगठन और सरकार के बीच तालमेल, नियुक्तियों और मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल जैसे मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में हुए अहम बैठक
सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल में तीन से चार मंत्रियों के बदलने की चर्चा जोरों पर है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. इन मुलाकातों के बाद मुख्यमंत्री निवास पर एक बड़ी बैठक भी हुई, जिसमें सत्ता और संगठन के बीच कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. निगम, मंडल और प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर भी नेताओं के बीच रस्साकसी चल रही है, क्योंकि ये पद संगठन और सरकार के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
बता दें, मध्य प्रदेश में लंबे समय से निगम-मंडल में नियुक्तियां अटकी हुई हैं। चर्चा है कि पितृपक्ष की समाप्ति के बाद भाजपा संगठन और सरकार मिलकर निर्णय ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन की टीम इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही है। माना जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान नेताओं को निगम मंडल में नियुक्तियां की जा सकती है।