दर्दनाक हादसा : हाईटेंशन लाइन से टकराया विसर्जन जुलूस का वाहन, करंट की चपेट में आकर दो की मौत, 10 घायल
घटना के अनुसार,जबलपुर जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेमर भीटा में दुर्गा विसर्जन के दौरान,टेमर भीटा में रहने वाले लोग गौरीघाट की तरफ जा रहे थे। इस बीच महा काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा वाहन पर अचानक करंट फैल

काली प्रतिमा ले जा रहे ट्रक पर सजावट के लिए लगाए गए लोहे के खंभे 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए, जिससे करंट फैल गया। हादसे में चिंटू विश्वकर्मा (38) और अखिलेश पटेल (48) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 युवक झुलसकर घायल हो गए।
जबलपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहा एक ट्रक बिजली के तार से टकरा गया। करंट लगने से दो युवकों की वहीं मौत हो गई। वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। लोग प्रतिमा छोड़कर इधर-उधर भागे।
घटना भीटा गांव में रविवार रात करीब 9 बजे की है। लोग दुर्गा विसर्जन के लिए ट्रक में मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर नर्मदा नदी के गौरीघाट जा रहे थे। वहां मौजूद लोग घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
मृतकों में चिंटू विश्वकर्मा (24) और अखिलेश पटेल (27) शामिल है। वहीं घायलों में हक्कू पटेल, तारा पटेल(16), बल्लू विश्वकर्मा (50) नितिन पटेल (24), मोहित पटेल (26), कपिल पटेल (28) शामिल है।
ट्रक के ऊपर बैठे थे दोनों युवक टेमर भीटा से दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए जा रहे थे। प्रतिमा जैसे ही भीटा गांव के पास पहुंची, तभी ऊपर झूल रहा 11 केवी लाइन का तार ट्रक के संपर्क में आ गया।
ट्रक के ऊपर बैठे चिंटू विश्वकर्मा और अखिलेश पटेल नीचे गिर गए। दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक प्राइवेट नौकरी किया करते थे।
विधायक और मंत्री राकेश अस्पताल पहुंचे घटना की जानकारी मिलने पर कैंट विधानसभा से विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से तीन लोग झुलसे हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना दुखद है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।
मंत्री राकेश ने कहा- 11 लोग घायल हुए घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 12 बजे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने कहा कि दुर्गा विसर्जन के दौरान जब टेमर भीटा में रहने वाले लोग गौरीघाट जा रहे थे, तब मूर्ति के साथ चल रहा स्ट्रक्चर बिजली के केबल के संपर्क में आ गया, जिससे यह घटना घटित हुई है।
मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि इस घटना में अभी तक 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। दो की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- मेरी आंखों के सामने गिरे भीटा गांव के विकास कुमार ने बताया कि काली माता पुलिया के पास और दूसरी माता भीटा गांव में रखी थी। एक के पीछे एक दो ट्रक जा रहे थे।
जैसे ही भीटा गांव के पास प्रतिमा पहुंची, तभी ऊपर झूल रहे तार की चपेट में आ गए। घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। नवरात्रि के पहले भी पार्षद को बताया गया था, पर उन्होंने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।
पार्षद बोले- मूर्ति की हाइट ज्यादा थी स्थानीय पार्षद कृष्णा दास चौधरी का कहना है कि मूर्ति की हाइट ज्यादा थी। कार्यकर्ताओं ने उसे बहुत ज्यादा सजा रखा था।
जैसे ही मूर्ति टर्निंग पर पहुंची, तभी अचानक सड़क किनारे आ गई और फिर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से यह हादसा हो गया।