केंद्रीय मंत्री सिंधिया नौजवान युवा की दिलेरी पर हुए फिदा, 12 घंटे के भीतर ट्रैक्टर गिफ्ट कर वादा निभाया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गांव के साहसी युवक गिरिराज को नया ट्रैक्टर भेंट किया। गिरिराज ने अपने पुराने ट्रैक्टर से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी। सिंधिया ने गिरिराज की बहादुरी को मंच से सम्मानित भी किया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया नौजवान युवा की दिलेरी पर हुए फिदा, 12 घंटे के भीतर  ट्रैक्टर गिफ्ट कर वादा निभाया

सिंधिया ने गिरिराज को ट्रैक्टर भेंट कर निभाया वादा

बाढ़ में ग्रामीणों की जान बचाने पर मिला सम्मान

साहस और समाज सेवा के लिए युवक को किया सम्मानित

शिवपुरी: इस मानसून में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में भी बाढ़ के गंभीर हालात बने। तेज बारिश के कारण कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया और पानी का स्तर बढ़ने के कारण डैम के गेट खोलने पड़े। नदियां और नाले उफान पर आ गए, जिससे ग्रामीणों की जान-माल को खतरा पैदा हो गया।

कोलारस में बाढ़ की स्थिति विशेष रूप से भयावह थी, जहां कई लोग पानी की चपेट में आ गए थे। इसी बीच एक साहसी युवक ने अपने पुराने ट्रैक्टर की मदद से बाढ़ में फंसे पीड़ितों को सुरक्षित निकालने का अद्भुत उदाहरण पेश किया। युवक ने न केवल अपनी जान की परवाह नहीं की बल्कि बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए पूरी मेहनत और साहस दिखाया।

हालांकि इस बहादुरी की कीमत उसके ट्रैक्टर के बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के रूप में चुकानी पड़ी, लेकिन युवक ने लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। इस साहसिक कदम ने न केवल स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया, बल्कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत सभी ने उसकी बहादुरी की खुले दिल से सराहना की।

इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए सिंधिया ने उसी समय गिरिराज को नया ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने मात्र 12 घंटे के समय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर पूरा कर दिखाया है। दिलेरी और त्याग की मिसाल बना गिरिराज उक्त आपदा में गिरिराज ने पूरी रात बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया था। इस दौरान उसने न तो अपनी जान की परवाह की और न ही अपने ट्रैक्टर की चिंता। लगातार सेवा करते हुए उसका ट्रैक्टर गहराई में फंसकर बंद हो गया और उसका इंजन भी नष्ट हो गया।

गिरिराज की बहादुरी और त्याग से प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को लिलवारा गांव में मंच से उसे सम्मानित किया। उन्होंने गिरिराज की मां की ओर इशारा करते हुए कहा, “अब यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, बल्कि मेरा बेटा भी है।” सिंधिया ने कहा कि गिरिराज जैसे युवाओं का साहस और सेवा-भाव पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं और यह सिर्फ अपने गांव का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है।

अशोकनगर में 2209 लोग बाढ़ से हुए प्रभावित

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ से जिले के 2209 लोग प्रभावित हुए. इस दौरान प्रभावितों की विभिन्न क्षतियों, जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति और अन्य क्षति हुए. मोहन सरकार ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. उन्‍होंने बताया कि ग्राम अखाईघाट के 285 प्रभावितों को 6 लाख 82 हजार रुपये की राशि, शाजापुर के 352 प्रभावितों को 12 लाख 57 हजार 300 रुपये की राशि, पोरूखेडी के 171 प्रभावितों को 06 लाख 40 हजार 500 रुपये की राशि और ग्राम अमरोद सिंगराना के 68 प्रभावितों को 02 लाख 81 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है.