BJP नेत्री अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ की ठगी का मुकदमा, पैसा मांगने पर धमकी- जान से हाध धो बैठोगे!

चंद्र शेखर सिंह बिष्ट उर्फ अमन बिष्ट पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट के आदेश पर गोमती नगर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक ने उन पर जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

BJP नेत्री अपर्णा यादव के  भाई पर 14 करोड़ की ठगी का मुकदमा, पैसा मांगने पर धमकी- जान से हाध धो बैठोगे!

अपर्णा यादव के भाई चंद्रशेखर बिष्ट के खिलाफ गोमती नगर थाने में ठगी का मुकदमा

UP News: मुलायम सिंह परिवार की बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष भाजपा नेता अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट के खिलाफ हाल ही में लखनऊ जानकीपुरम जमीन घोटाले मामले में केस दर्ज किया गया था. बता दें कि अब अपर्णा यादव के भाई के खिलाफ भी जमीन को लेकर हुई धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है

बता दें कि कोर्ट के आदेश पर गोमती नगर थाने में अपर्णा यादव के भाई अमन सिंह बिष्ट और उसके सहयोगी हिमांशु राय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अपर्णा यादव के भाई अमन सिंह बिष्ट पर 14 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है. 

क्या लगा आरोप?

ये पूरा मामला 22.10 बीघा जमीन की डील को लेकर है. आरोप है कि जमीन की डील 14 करोड़ में हुई थी. ये रकम कैश और चेक में दे दी गई थी. मगर सिर्फ 13450 वर्ग फुट जमीन की ही रजिस्ट्री कराई गई. बता दें कि इस मामले में ठाकुर सिंह मनराल ने Monal infratech के डायरेक्टर चंद्रशेखर बिष्ट उर्फ अमन सिंह बिष्ट और उसके करीबी हिमांशु राय पर केस दर्ज करवाया है. लखनऊ के गोमती नगर थाने में ये केस दर्ज किया गया है.

ये है आरोप

शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया, अमन सिंह बिष्ट के साथ जमीन खरीदी गई थी. मऊ सरसावा गांव में अमन सिंह बेस्ट और हिमांशु राय ने 14 करोड़ रुपए लेकर 26,900 स्क्वायर फीट जमीन के बजाय 13450 स्क्वायर फीट जमीन की रजिस्ट्री करवा दी. जब जांच की गई तो पता चला कि बेची गई जमीन में भी कुछ हिस्सा दूसरे की जमीन का बेचा गया. 

इसके बाद शिकायतकर्ता ने अमन सिंह बिष्ट और हिमांशु राय के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. गोमतीनगर थाने में दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5), 318(4), 338, 336(3) और 351 (3)के तहत केस दर्ज किया गया है. 

मां के खिलाफ भी हुई है एफआईआर

पिछले दिनों ही अपर्णा यादव की मां अंबा बिष्ट के खिलाफ भी लखनऊ पुलिस ने एक्शन लिया है. ये केस 2016 के जानकीपुरम जमीन घोटाले में दर्ज की गई है. अंबा बिष्ट के साथ एलडीए के तत्कालीन अनुभाग अधिकारी, उप सचिव, वरिष्ठ कॉस्ट अकाउंटेंट और अवर वर्ग सहायक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है..