राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा, हुमायूं के मकबरे के पास दीवार ढही, छह लोगों की मौत

दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित एक दरगाह के दो कमरों की छत शुक्रवार को अचानक गिर गई. इस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा, हुमायूं के मकबरे के पास दीवार ढही,  छह लोगों की मौत

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार अचानक ढह गई। मलबे में 10 लोग दब गए। फायर ब्रिगेड पुलिस और एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे से सभी 10 घायलों को निकालकर एम्स और आरएमएल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार गिर गई।

दीवार के मलबे में दबने से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं और दो पुरुष हैं। बाकी चार लोगों का एम्स और आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली फायर सर्विस सबसे पहले पहुंची। जिसके बाद बचाव कार्य तेज किया गया है। अधिकारियों ने मौके पर अंदाजा लगाया कि मलबे में 10 से 12 लोग फंसे हो सकते हैं।

जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां बुलाई गईं और पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी हादसे की सूचना दी गई।

एनडीआरएफ के मौके पर आने के साथ ही बचाव कार्य में तेजी आई। एनडीआरएफ ने मलबे में दबे एक के बाद एक 10 लोगों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल रवाना किया गया।

इसके साथ ही मौके पर डॉग स्क्वॉड बुलाया गया और इस बात की तसल्ली की गई कि दीवार के मलबे के नीचे कोई और तो नहीं छिपा है। मलबे के नीचे किसी के नहीं होने की तसल्ली करने के बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया।

घायलों में से नौ को एम्स और एक को आरएमएल में भर्ती कराया गया था। एम्स में भर्ती चार महिलाओं और दाे पुरुषाें की मौत हो गई। अभी चार घायलों का इलाज चल रहा है।

डिविजनल फायर ऑफिसर मुकेश शर्मा ने बताया कि मौके से 10 लोगों को निकाला गया, इनमें से नौ एम्स ट्रॉमा सेंटर और एक आरएमएल में एक को भर्ती किया गया था। एम्स में भर्ती छह लोगों की मौत की सूचना मिली है।

गौरतलब है कि सबसे पहले सूचना आई थी कि हुमायूं के मकबरे का गुंबद गिर गया और उसमें लोग फंस गए है, लेकिन अधिकारियों को ओर से जल्द ही स्थिति साफ कर दी गई।