कद्दावर भाजपा नेता के बेटे ने थामा जन सुराज पार्टी का हाथ, BJP-JDU को करारा झटका!

विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों से अलग होकर कई नेता जन सुराज पार्टी (जसुपा) में शामिल हो रहे हैं। भाजपा के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने अपने समर्थकों के साथ जसुपा का झंडा थामा। प्रशांत किशोर ने हेमंत चौबे का पार्टी में स्वागत किया। प्रशांत किशोर का मानना है कि हेमंत के आने से शाहाबाद क्षेत्र में जसुपा को मजबूती मिलेगी।

कद्दावर भाजपा नेता के बेटे ने थामा जन सुराज पार्टी का हाथ, BJP-JDU को करारा झटका!

बिहार में चुनावी बयार चल रही है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर फुलफॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह कई नेताओं को पार्टी से जोड़ रहे हैं. अब भाजपा के दिग्गज नेता के बेटे ने भी जनसुराज का दामन थाम लिया.

कैमूरः बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के कद्दावर नेता लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे ने जनसुराज का दामन थाम लिया. यह चुनाव से पहले एनडीए के लिए बड़ा झटका है. हेमंत ने रविवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की सदस्यता ले ली है. हालांकि, काफी दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक के बेटे जन सुराज का दामन थामने वाले हैं, लेकिन अब जाकर ये स्पष्ट हुआ है.

कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के स्वर्गीय लालमुनि चौबे के बड़े बेटे हेमंत चौबे (47) ने जन सुराज का दामन थाम लिया है. लालमुनि चौबे बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में उनका नाम आज भी लिया जाता है. ईमानदार छवि वाले व्यक्तित्व के नेता लालमुनि चौबे काफी लंबे समय तक बीजेपी के साथ रहे. लेकिन बेटे हेमंत चौबे ने आखिरकार बीजेपी का हाथ छोड़कर जनसुराज का दामन थाम लिया. बिहार में विधानसभा चुनाव है ऐसे में देखने वाली बात ही होगी कि जन सुराज हेमंत चौबे को कितनी बड़ी जिम्मेदारी देती है.

हेमंत चौबे ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह जन सुराज के विजन से प्रभावित हैं और बिहार में नई राजनीति के लिए प्रशांत किशोर के साथ मिलकर काम करेंगे. हेमंत की एंट्री को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है. भाजपा और जदयू खेमे में इसे सियासी झटका माना जा रहा है, क्योंकि लालमुनि चौबे का परिवार हमेशा से शाहाबाद क्षेत्र में प्रभावशाली रहा है.

जन सुराज का दामन थाम रहे बीजेपी नेता

बिहार में साल के अंत में चुनाव से पहले कई नेता दल बदल रहे हैं. बीजेपी के कई नेता जन सुराज में शामिल हो चुके हैं. हाल ही में बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता सह पूर्व प्रदेश महामंत्री रहे सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार (01 अगस्त, 2025) को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया. उनके साथ कई जिलों के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी में शामिल हुए थे.