महिला का अपहरण कर जबरन गर्भपात कराया: बाइक से ले गए आरोपी, दवा खिलाने के बाद बिगड़ी हालत; दो युवकों पर केस दर्ज
कनाड़िया पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके परिचित विजेश सिंह और लोकेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उन पर महिला ने अपहरण कर गर्भपात की दवाईंयां खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता की 11 सितंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।

महिला का आरोप है कि आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए और दवा खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा महिला का अपहरण कर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को बाइक पर बैठाकर आरोपी युवक अपने साथ ले गए थे। रास्ते में पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे दवा के नाम पर टेबलेट दी गई, जिसके बाद उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया
घटना की जानकारी मिलते ही कनाड़िया थाना पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों पर अपहरण और महिला को जबरन गर्भपात कराने का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
महिला से शादी करना चाहता था विजेश
उसके पति ने रिपोर्ट में बताया कि वह 6 सितंबर को मानवता नगर स्थित भाई के पास छोड़ कर गया था। महिला को बरामद किया तो उसने विजेश और लोकेश पर आरोप लगाए। पीड़िता ने कहा कि वह दूध लेने जा रही थी। तभी आरोपित बाइक से दूधिया (खुड़ैल) ले गए। विजेश उससे शादी करना चाहता था। गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर विजेश ने दवाईंयां खिला दी।