अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष वितरित हुई 300 टन उर्वरक,प्रशासन  किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध

उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पारदर्शी खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों की निगरानी में 300 टन डीएपी खाद का निष्पक्ष वितरण किया गया। जनपदभर में लगभग 1500 किसानों को निर्धारित दरों पर खाद उपलब्ध कराई गई

अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष वितरित हुई 300 टन उर्वरक,प्रशासन  किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध

अधिकारियों की सघन निगरानी में 1500 किसानों को 300 टन डीएपी खाद का पारदर्शी वितरण, जिलाधिकारी ने निर्धारित दर से अधिक बिक्री पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

उरई । किसानों की सुविधा और पारदर्शी खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकासखंडों में डीएपी वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी की गई। समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी तथा कृषि विभाग की पूरी टीम ने फील्ड पर उतरकर प्राइवेट दुकानों का निरीक्षण किया और निर्धारित दरों पर डीएपी खाद वितरण सुनिश्चित कराया।
निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि डीएपी खाद 1350 डीएपी रुपये प्रति बोरी, एनपीके ग्रेड 20:20:0:13 – 1550 रुपये, 12:32:16 – 1850 रुपये, 10:26:26 – 1900 रुपये तथा एसएसपी – 565 रुपये प्रति बोरी की दर से ही विक्रय की गई। आज जनपदभर में अधिकारियों की निगरानी में लगभग 1500 किसानों को 300 टन डीएपी खाद वितरित की गई। किसानों ने सहजता से खाद प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन की पहल की सराहना की।जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें, सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों दोनों स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की डीएपी खाद एक ही दर पर उपलब्ध है जो जिलाधिकारी ही के द्वारा सहकारी समितियां व प्राइवेट दुकानों को उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कोई भी दुकानदार यदि निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री करता है, तो किसान तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष नंबर — 05162-257090 पर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन  किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खाद वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।