पुलिस लिखे वाहन से आए बदमाश ने कियोस्क संचालक को गोली मारी, ज्वेलरी शोरूम के कांच फूटा, बाल-बाल बचा युवक

रोशनपुरा चौराहे पर दिनदहाड़े पुलिस लिखे वाहन से आए बदमाश ने कियोस्क संचालक पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि आरोपी और कियोस्क संचालक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस लिखे वाहन से आए बदमाश ने कियोस्क संचालक को गोली मारी, ज्वेलरी शोरूम के कांच फूटा, बाल-बाल बचा युवक

राजधानी में दिन दहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। अक्षय ज्वेलर्स के सामने स्थित एमपी ऑनलाइन पर चली गोलियां। 'पुलिस' लिखी कार से आया युवक, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के बाद हुआ विवाद। गोलियां चलाकर फरार हुआ आरोपी।

भोपाल के रोशनपुरा में एमपी ऑनलाइन के संचालक को एक युवक ने गोली मार दी। गोली संचालक के कमर को छूती हुई निकली। गाड़ी मालिक ने एक खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए थे। जब संचालक ने रकम मांगी तो वह कार से राइफल निकालकर लाया और चार राउंड फायर किए।

घायल संचालक का नाम श्याम (22) है। उनकी कमर में मामूली चोट लगी है। एक गोली अक्षय ज्वेलर्स की कांच पर भी लगी। सूचना के बाद एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर दी।

गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान लोकेंद्र सिंह गुर्जर के रूप में की गई। वाहन भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है। उस पर 'पुलिस' लिखा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

फायरिंग से दहशत, दुकानदारों ने दुकानें बंद की अरेरा हिल्स थाने से 400 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। गाड़ी मालिक ने एक राउंड दुकान के अंदर और तीन राउंड दुकान के बाहर फायरिंग की। हाई-प्रोफाइल इलाके में फायरिंग की घटना के बाद दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। शहर के सबसे व्यस्त और हाई-प्रोफाइल इलाकों में से एक माना जाता है, जहां दर्जनों ज्वेलरी शॉप हैं। घटना स्थल से गवर्नर हाउस बहुत करीब है।

सफेद स्विफ्ट डिजायर से आया था आरोपी एमपी ऑनलाइन संचालक श्याम के पिता गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शाम के समय मैं और मेरा बेटा शॉप पर थे। तभी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए व्यक्ति ने एक बैंक अकाउंट बताया, जिसमें 30 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही।

बेटे ने उस व्यक्ति के बताए खाते में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बेटे ने 30 हजार रुपए कैश देने की बात कही। इस पर गाड़ी मालिक अपनी कार की तरफ गया। कार की पिछली सीट से राइफल निकाली और दुकान के पास आया। बेटे से पीने के लिए एक ग्लास पानी मांगा।

आरोपी ने हवा में दो राउंड किए फायर पानी पीने के बाद बेटे ने दोबारा उससे 30 हजार रुपए कैश देने को कहा, तब गाड़ी मालिक ने कहा कि 80 हजार रुपए इसी खाते में ट्रांसफर कर दे। जब बेटे ने पहले 30 हजार रुपए देने की बात कही, तब उसने फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो राउंड हवा में फायर किए गए।

शोरूम का कांच तोड़कर पार हुई गोली

फायरिंग के दौरान चली एक गोली अक्षय ज्वेलर्स के शोरूम के कांच पर जा लगी, जिससे दुकान के शीशे में गोली का निशान पड़ गया। वहीं गोली के खाली खोखे सड़क पर पड़े मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।