पुल से नीचे गिरी छात्रों से भरी बस,53 बच्चे-टीचर थे सवार, कई छात्र घायल

विदिशा में स्कूली बस हुई दुर्घटना का शिकार, पिकनिक मनाने सांची जा रहे थे अशोकनगर के छात्र, 40 में से 30 छात्रों को गंभीर चोटें.

पुल से नीचे गिरी छात्रों से  भरी बस,53 बच्चे-टीचर थे सवार, कई छात्र घायल

स्कूल बस के नदी में गिरने से कई बच्चे घायल हो गए है। घटना के बाद मौके पर हड़कपं मच गया। आनन-फानन में किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक कई बच्चों को चोट भी लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विदिशा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। अशोकनगर जिले की एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सगड़ नदी में जा गिरी। बस में 49 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें से करीब 20 बच्चे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बस बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सांची ले जा रही थी। बस में स्कूल के चार स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। ज़ोहद के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद, प्रशासन मौके पर पहुंचा

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों और स्टाफ को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों का बासौदा अस्पताल में इलाज

घायल बच्चों को एंबुलेंस से गंजबासौदा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और बस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। राहत और बचाव कार्य देर तक चलता रहा।

वाहन में वैध कागजात नहीं थे, नशे में था ड्राइवर

प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस का बीमा, फिटनेस प्रमाण पत्र और टूर/परिवहन परमिट मौजूद नहीं था। इसके अलावा बस का चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार से बस चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की गहन जांच में जुटे हैं। अधिकारी बता रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार बस चालक की तलाश भी तेज कर दी गई है। बस के बिना वैध दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ने ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

SDM ने दी घायलों की जानकारी

SDM क्षितिज शर्मा ने बताया कि हादसे में सात बच्चे गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में सभी घायलों का इलाज जारी है.

दिनभर चले इलाज के बाद डॉक्टरों की सलाह पर करीब 35 बच्चों को छुट्टी दे दी गई, जिन्हें लेने अशोकनगर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम अस्पताल पहुंची.

पहले भी हो चुके हैं हादसे, ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस पुल से स्कूल बस गिरी हो. इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत और आवेदन किए, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है और पूरे मामले की पड़ताल जारी है.