नशा मुक्ति अभियान , नशे से परिवार का नाश हो जाता हैं - एसडीओपी निमेंष देशमुख
यह अभियान खेल एवं युवा कल्याण विभाग और साथिया वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, अधिवक्ता-पत्रकार अमित मालवीय, प्राचार्य प्रमोद खापरे, और अन्य वक्ताओं ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।

संवाददाता विनोद सक्सेना
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
शुजालपुर - नशे से दूरी हैं जरूरी क्योंकि नशे से परिवार का ही नाश हो जाता हैं और नशेडी व्यक्ति के परिवार को दर दर भटकना पड़ता हैं। इसलिए सभी छात्र छात्राएं अपने घर पर जाकर अपने घर वाले अगर नशा करते है तो उनको समझाए ओर या आस पड़ोस में रहने वाले कोई अपना हो तो उन्हें जरुर समझाए कि नशे से दूरी बनाए। उक्त बाते शुजालपुर एसडीओपी निमेंष देशमुख ने जामनेर स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल से आयोजित नशा मुक्ति अभियान में छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कही।
शनिवार दोपहर 1बजे मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम जामनेर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग व साथिया वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में नशे से दूरी है जरूरी,अभियान के अंतर्गत बालक ,बालिकाओं एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को मंडी पुलिस थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, युवा अधिवक्ता व पत्रकार अमित मालवीय, स्कूल प्राचार्य प्रमोद खापरे ,साथिया वेल्फेयर सोसायटी के मांगीलाल आदि ने भी अपने विचार रखकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से समझाया। साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग से हुकुम परमार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण समुदाय के बालक बालिकाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताते हुए कहा कि आप दिनभर मेहनत मजदूरी करते हैं और जब शाम को घर आते हैं तो आप किसी भी प्रकार का नशा करके आते हैं आपकी दिनभर की मेहनत का पैसा आप नशे में उड़ा देते एवं आपके बच्चे पढ़ाई से पैसे के कारण वंचित रह जाते हैं घर परिवार में राशन की भी समस्या आती है आए दिन घर में महिला एवं बच्चों से झगड़े होते रहते हैं यही चीज आगे चलकर बच्चे भी सिखते हैं इसीलिए नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा करने से हमें आर्थिक सामाजिक एवं स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। सभी को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओ को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देशमुख द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन खेल युवा ब्लॉक समन्वय हुकम सिंह परमार द्वारा किया गया।तथा आभार साथिया संस्था के मांगीलाल यादव ने माना। इस दौरान वेलफेयर सोसाइटी की रूखमणि जाधव,निशा गहलोत आदि के साथ ही विद्यालय का स्टाफ व छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही। उपस्थित जनों ने कार्यक्रम पश्चात स्कूल परिसर में पौधारोपण भी अतिथियों द्वारा किया गया।