दास्ताखेड़ी में नवनिर्मित नंदी गौशाला का लोकार्पण: आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने किया पूजन

शाजापुर जिले के दास्ताखेड़ी में परम पूज्य संतश्री गोविंद जाने जी के आश्रम में नवनिर्मित नंदी गौशाला का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने संतश्री गोविंद जाने जी की उपस्थिति में नंदी का पूजन किया।

दास्ताखेड़ी में नवनिर्मित नंदी गौशाला का लोकार्पण: आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने किया पूजन

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश 

संतश्री गोविंद जाने और अन्य वरिष्ठ संतों की गरिमामय उपस्थिति

विधायक ने नंदी का पूजन कर किया अभिनन्दन

गौशाला से गांव की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक मूल्यों में होगा योगदान

शाजापुर। मालव माटी के सुप्रसिद्ध संत,कथा वाचक परम पूज्य संतश्री गोविंद जाने जी के आश्रम
ग्राम दास्ताखेड़ी जिला शाजापुर में आज नवनिर्मित भव्य नंदी गौशाला का लोकार्पण परम पूज्य महामंडलेश्वर जी एवं अन्य सभी सम्मानित संत जनों,वरिष्ठजनों,
जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ । गौसेवक आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर भी आज उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए । दास्ताखेड़ी पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के नागरिको की ओर से संतश्री गोविंद जाने सहित सभी संतो के चरणों मे नमन कर अभिनन्दन किया । नन्दी गौशाला में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने संतश्री गोविंदजाने जी की गरिमामय उपस्तिथि में नन्दी का पूजन किया ।विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की गोविंदजाने आश्रम में नवनिर्मित यह नन्दी गौशाला निश्चित रूप से पशुधन संरक्षण के साथ-साथ
ग्राम क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक मूल्यों एवं मानवीय संवेदनाओं के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दास्ताखेड़ी से विधायक गोपालसिंह इंजीनियर हनुमान दादा के दर्शन भक्ति करने बोलाई स्तिथ हनुमान मंदिर पहुंचे ओर दादा के दर्शन कर क्षेत्र में सभी तरह की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर महेंद्रसिंह ठाकुर गऊखेड़ी, धर्मेन्द्र पहलवान मेहतवाड़ा,अजयसिंह गब्बर जावर भी साथ रहे ।