नायब तहसीलदार की पत्नी से लूट, 51 तक गिनती करो, नवरात्रि में होंगे देवी के दर्शन, गहने ले उड़े बदमाश

पीड़िता का कहना है कि युवकों ने बातचीत के दौरान पत्ते में कुछ डालकर दिया, जिसके बाद उन्हें होश नहीं रहा। एक महिला चश्मदीद ने भी तेज खुशबू और पीड़िता की अजीब हरकतों का जिक्र किया। सुबह 6.25 बजे हुई इस वारदात की सूचना पुलिस को देर से मिली

नायब तहसीलदार की पत्नी से लूट, 51 तक गिनती करो, नवरात्रि में होंगे देवी के दर्शन, गहने ले उड़े बदमाश

सतना के सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने नवरात्र के बहाने नायब तहसीलदार की पत्नी विनीता मांझी से उनके गहने लूट लिए. आरोपियों ने महिला को आंख बंद कर 51 तक गिनती करने को कहा और फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सतना जिले के नागौद कस्बे के सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार सुबह नायब तहसीलदार राजेन्द्र मांझी की पत्नी विनीता मांझी से लूट हो गई। बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कान की बाली, नाक की नथनी और मंगलसूत्र सहित गहने छीन लिए। आरोपियों ने महिला से आंख बंद कर 51 तक गिनती करने के लिए कहा। इसी दौरान वे गहने लेकर भाग निकले। घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार, विनीता रोज की तरह सैर पर निकली थीं. एसडीएम बंगले के सामने ही दोनों आरोपी उनके पास पहुंचे और कुछ देर बातचीत के बाद महिला पर सम्‍मोहन जैसा असर डालकर उनसे गहने उतरवा लिए. आरोपी जैसा कहते रहे, महिला वैसा ही करती रहीं. इसके बाद उन्हें एक पत्‍ते में सुंघाया गया और 51 तक गिनती करने को कहा गया, फिर दोनों फरार हो गए.

जादू-टोना या सम्मोहन!

विनीता ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक बातचीत करने लगे और फिर उन्होंने किसी पत्ते पर कुछ डालकर दिया। उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं रहा। होश आने पर गहनों के गायब होने का अहसास हुआ। पीड़िता के बयान से साफ है कि लुटेरों ने किसी तरह के सम्मोहन या नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किया।

पुलिस को देर से लगी भनक

हैरानी की बात है कि सुबह 6.25 बजे घटी इस वारदात की जानकारी नागौद थाने तक समय पर नहीं पहुंची। सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हुई तो कंट्रोल रूम ने थाना पुलिस से पूछा। पुलिस ने पहले घटना से अनभिज्ञता जताई। बाद में मामला तूल पकड़ने पर टीम सक्रिय हुई और अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे कि चोर का पता लगाया जा सके

चार माह पहले भी हुई थी वारदात

इसी तरह की घटना चार माह पहले भी नागौद के स्टेट बैंक के सामने हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से साफ है कि लुटेरे इलाके में सक्रिय हैं और सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रहे हैं।

मामले की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विनीता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरागों के जरिए आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. यह वारदात नागौद कस्बे में एसडीएम बंगले के सामने हुई.