सिंधिया का पाक पर प्रहार: 'इस युद्ध को जीतने के बाद ही चैन की सांस लेगा भारत
 
                                Operation Sindoor Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई बताते हुए इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीनने, मांओं के बेटों को मारने और परिवारों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय सेनाओं ने आतंकवादियों के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। सिंधिया ने कहा, ‘हमारी तीनों सेनाएं, थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों को सबक सिखाया है। यह भारत का संदेश है कि हम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करेंगे और इसे जड़ से खत्म करने के लिए हर देश के साथ मिलकर काम करेंगे।
यही नहीं उन्होंने वायुसेना की सटीक और बारीकी से की गई ऑपरेशन सिंदूर की सफलतापूर्वक कार्रवाई (India Fights Terrorist) की सराहना की और कहा कि हमारी सेनाओं ने, ड्रोन्स, स्कैल्प मिसाइल और हैमर मिसाइल्स से आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर ध्वस्त कर दिया।’ सिंधिया ने इसे भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, ‘यह लड़ाई आतंकवाद को खत्म करने की है। आज विश्व का हर वह देश जो आतंकवाद के खिलाफ है, वह भारत और हमारे 140 करोड़ लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने, मांओं के चरागों को मिटाने, बहनों के भाइयों को मिटाने का काम किया था
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने उन आतंकवादियों के और उनके स्थानों को सदैव के लिए मिटाने का कार्य किया।
आज ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध मुंह तोड़ जवाब दिया और पूरे विश्व को संदेश दिया है कि भारत आतंकवादियों की लड़ाई के विरुद्ध विश्व में एक नेतृत्व और हर एक देश के साथ मिलकर इसका अंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जिस बारीकी से हमारे एयर फोर्स, ड्रोन्स, स्केल्प्स मिसाइल, हेमर मिसाइल्स एक एक स्थान को चुनकर ध्वस्त किय है।
भारत का रक्षातंत्र पीएम के नेतृत्व विश्व स्तर पर उभरा
ये एक प्रमाण भी है कि किस तरीके से आज भारत का रक्षातंत्र पीएम के नेतृत्व विश्व स्तर पर उभर कर आ चुका है। ये युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध, आतंकवाद को खत्म करने के लिए, इसमें विश्व का हर देश जो आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है, वो आज पीएम और भारत के 140 करोड़ वासियों के साथ खड़ा हुआ है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            