तेजप्रताप यादव अब आसमान में भरेंगे उड़ान, बनेंगे पायलट, पास किया इंटरव्यू
तेज प्रताप यादव अब कॉमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय की तरफ से आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स के इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव का सिलेक्शन हो गया है.
 
                                तेजप्रताप यादव अब पायलट बनने के अपने सपने को पूरा करने के करीब हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उन्हें कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में एडमिशन की अनुमति दे दी है
उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है. इस पत्र के मुताबिक, बिहार के विधायक तेज प्रताप यादव को वाणिज्य विमान चालक (CPL) कोर्स में दाखिले की अनुमति मिली है.
लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव अब पायलट बनेंगे. जी हां, आपने सही सुना पायलट. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने तेजप्रताप यादव समेत 18 प्रत्याशियों को सफल घोषित किया है. जारी हुई लिस्ट के अनुसार, अगर तेज प्रताप यादव पायलट बनते हैं, तो वो वाणिज्य पायलट बनेंगे. एविएशन के क्षेत्र में तेज प्रताप यादव की दिलचस्पी रही है.
उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है. इस पत्र के मुताबिक, बिहार के विधायक तेज प्रताप यादव को वाणिज्य विमान चालक (CPL) कोर्स में दाखिले की अनुमति मिली है. तेज प्रताप यादव ने इससे पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस और कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स में दाखिल के लिए साक्षात्कार दिया था.
इस इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव सफल हुए और अब निदेशालय ने इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव का भी नाम है.
देश सेवा की जताई इच्छा
कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे, तब तेज प्रताप यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें एक्स अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तब वो इसके लिए तैयार हैं.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            