मोहन यादव के निशाने पर राहुल गांधी, भरे मंच से कसा तंज,घोड़ी तैयार, बाराती भी तैयार, लेकिन दुल्हा भाग जाता है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए जोरदार प्रचार किया। उन्होंने बांका, मोतिहारी और गया में जनसभाएं कर एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत 'बिन दूल्हे की बारात' जैसी है और वह मानसिक रूप से चुनाव हार चुकी है।
बिहार के बांका जिले की बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में सीएम मोहन यादव ने जनसभा संबोधित की. यहां उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक डॉ. मोहन यादव ने 8 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभाएं कीं. उन्होंने कई विधानसभाओं में जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सीएम डॉ. यादव ने बांका जिले की बेलहर विधानसभा में मनोज यादव, मोतिहारी जिले की पिपरा विधानसभा में श्यामबाबू यादव और गया जिले की बोधगया विधानसभा में श्यामदेव पासवान के लिए जनता से समर्थन मांगा.
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “घोड़ी तैयार, बैंड तैयार, बाराती तैयार और दूल्हा भाग जाए, बारात कौन पहुंचाएगा? यह तो कांग्रेस ही कर सकती है. बाद में यही कहेंगे कि हमारा यह हो गया, हमारा वो हो गया. अरे भैया, तुम्हारे तो कर्म ही ऐसे हैं. चुनाव को चुनाव की तरह लेना सीखो.”
गौरतलब है कि राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान वे एमपी कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और पार्टी की रणनीति पर दिशा-निर्देश देंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर आगामी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR.) को लेकर पार्टी की तैयारी और संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित है.
एनडीए में दो भाइयों की जोड़ी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एनडीए में दो भाइयों की जोड़ी है. डबल इंजन की सरकार है. ये जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जहां होते हैं वहां कौरवों की विशाल सेना के बीच भी जीत पांच पांडवों की होती है. हमारे भी नेता नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी जीत की ओर अग्रसर हैं. जनता का चुनावी तीर निशाने पर ही लगने वाला है. इस तीर को कोई नहीं रोक सकता. भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से कर्मवाद की शिक्षा दी.
आज भारत बदल चुका है- यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पूरे देश में लाल सलाम को आखिरी सलाम करने का समय आ गया है. अब नक्सलवाद के खात्मे का समय आ गया है. इसी तरह अगर देश में कोई आतंकवाद की घटना घट जाए, तो हमारी सेना दुश्मन को घर में घुसकर मारती है. आज हिंदुस्तान पूरी तरह बदल चुका है. अब अगर पाकिस्तान गोली चलाता है, तो हमारा देश उसी भाषा में जवाब देता है.
सीएम यादव ने कांग्रेस पर भी बोला हमला
मध्यप्रदेश के मुखिया ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भी धर्म-अर्धम के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि कोई अन्याय करे तो उसे उसकी जबान में ही जवाब दें, उसे बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है. देश तब मजबूत होता है जब उसके नागरिकों की के नागरिकों की सुरक्षा की जाए और हर वर्ग पर ध्यान दिया जाए. केंद्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण के साथ कार्य करते हुए भारत को सशक्त बना रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश का प्रत्येक गरीब, किसान आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पप्पू को समझ नहीं आया कि चुनाव कैसे होता है. कांग्रेस के इतने बड़े नेता हैं राहुल गांधी. उन्हें जरा भी समझ नहीं है. चुनाव बिहार में है और वो मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं. बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह है.
सभी वर्गों का कल्याण करने वाली एनडीए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गया जिले की बोधगया विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है. हर वर्ग का बच्चा आगे बढ़ना चाहिए. हमारी सरकार सभी वर्गों का कल्याण करने वाली सरकार है. जो नेता चुनाव के पहले मैदान छोड़ दे, वह क्या जीतेगा. कांग्रेस के नेता मानसिक रूप से पहले ही बिहार का चुनाव हार चुके हैं.
उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता चुनाव को लेकर दिन-रात एक किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हारने के बाद कांग्रेस ईवीएम, चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ देगी. खैर, विपक्ष को जो कहना है कहे, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानती है. उन्होंने कहा कि आज बिहार सुशासन का उदाहरण बना हुआ है. यहां समय के साथ-साथ बदलाव हुआ है. डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास भी वैसे ही होगा.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस