महाकाल कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों पर हमला हमलावरों ने कई राउंड की फायरिंग
 
                                कालपी। कोतवाली क्षेत्र में खनिज माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां जिला पंचायत द्वारा खनिज परिवहन वसूली का ठेका प्राप्त महाकाल कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों पर हमला हुआ है। आरोप है कि कालपी निवासी श्रीकांत चौहान, शशिकांत चौहान, परमानंद यादव और कल्लू ने हमला किया, और इन लोगों के साथ करीब एक दर्जन हथियारबंद साथी भी थे। हमलावरों ने पहले जिला पंचायत की बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद उन पर लाठी-डंडों से हमला किया और हमलावरों ने हवा में कई राउंड फायरिंग भी की। महाकाल कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने कोतवाली कालपी में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी को सौंपी गई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, अब उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस हमले में इस्तेमाल हथियारों की जांच भी की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। महाकाल कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी और उनके परिवार डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             Sunil sharma
                                    Sunil sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            