राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई, बोला - बहन को फांसी दिलवाऊंगा, राज कुशवाह को लेकर भी दिए सवालों के जवाब

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच सोनम का भा

राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई, बोला - बहन को फांसी दिलवाऊंगा, राज कुशवाह को लेकर भी दिए सवालों के जवाब

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया जब सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी इंदौर में राजा के घर पश्चताप करने पहुंचा. गोविंद ने हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मीडिया के सामने कहा, जिसने हत्या की, उसे सजा मिले. मैं खुद हत्यारों को फांसी दिलवाऊंगा

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के राजा हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. दोनों परिवार सदमे में हैं. बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित राजा के घर राजा के परिवार से मिलने पहुंचा. घर पहुंचते ही सोनम का भाई गोविंद राजा की मां के पैर छुए और गले लगा कर फूट-फूट कर रोने लगा

राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि राज कुशवाह हमेशा सोनम को ‘दीदी’ कहकर बुलाता था. पिछले तीन सालों से सोनम, राज कुशवाह को राखी बांधती आ रही हैं. वहीं आगे गोविंद ने कहा कि, अगर सोनम गुनेहगार है तो मैं खुद उसे सजा दिलाउंगी.’ उसे सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी. राजा की मां भी रो रही थी. उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी. वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी. उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया. ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते. राजा की मां ने कहा- बहुत बड़ी गलती हो गई. मैंने उसे बेटी जैसा समझा था, उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा.

सोनम के परिवार ने तोड़े सारे रिश्ते

सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया कि मैंने माफी मांग ली है. इस परिवार ने एक बेटे को खोया है. आज से इस परिवार की सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. सोनम दोषी है तो फांसी पर चढ़ाया जाए.आग सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, ‘सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है. उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है, हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं. हम राजा रघुवंशी की ओर से लड़ेंगे.’

राज से कोई अफेयर नहीं

सोनम के भाई ने मीडिया से बात की. उसने इस दौरान कहा कि सोनम और राज के अफेयर की बातें झूठ हैं. वह उसे राखी बांधती थी. राज भी उसे दीदी कहकर पुकारता था.