गणेश सवारी में लव जिहाद की झांकी पर फेंके पत्थर:उज्जैन के महिदपुर में तनाव; पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा
चल समारोह के दौरान लव जिहाद की झांकी निकालने को लेकर अब नए विवाद शुरू हो गए हैं। कुछ दिनों पहले घटिया थाना क्षेत्र में भगवान शिव की सवारी के दौरान लव जिहाद की झांकी निकालने पर बवाल मचा था। ऐसा ही कुछ आज महिदपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां लव जिहाद की झांकी निकाले जाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। नारेबाजी से शुरू हुए इस विवाद में पथराव तक होने की जानकारी सामने आई है

मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक तनाव इसलिए हो गया, क्योंकि इसमें एक लव जिहाद की झांकी भी थी।
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। इसके चलते दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। विसर्जन के दौरान लव जिहाद की झांकी दिखाए जाने पर दो पक्षों में टकराव हो गया। ऐसे में पुलिस ने हालत को काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया और कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
दरअसल, शुक्रवार को उज्जैन के ही दुर्गेश्वरी स्थित सिद्धिविनायक गणेश जी की सवारी निकाली गई और इसके दौरान ही बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक सवारी में एक झांकी लव जिहाद की थी। इस झांकी की वजह से ही सांप्रदायिक तनाव की स्थिति हो गई।
झांकी की वजह से हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, गणेश जी की सवारी में निकली लव जिहाद की झांकी में पुतलों को टोपी, दाढ़ी और बुर्के में दिखाया गया था। इसका विरोध करते हुए मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोक इकट्ठा हो गए और दोनों ओर से पत्थर भी चले, जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा, जिसके बाद बल प्रयोग किया गया।