उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के बुन्देलखण्ड क्षेत्र से निर्विरोध निदेशक निर्वाचित होने पर जमुना प्रसाद कुशवाहा का कैंथेरी टोल पर भव्य स्वागत
नव निर्वाचित निदेशक जमुना प्रसाद कुशवाहा ने उपस्थित सहकारीजनों ने कहा कि उनका निर्विरोध निर्वाचन निस्वार्थ भाव से संगठन और समाज के लिए कार्य करने का प्रमाण है। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत उप सभापति अजय कुमार निदेशक सुरजीत सिंह जितेंद्र पांडेय मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति कैथेरी सहकारी संघ के अध्यक्ष
 
                                डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने इस अवसर पर कहा कि जनपद जालौन के कोंच निवासी सुशील कुमार दूरबार मिरकू महाराज एवं माधौगढ़ निवासी कप्तान सिंह राजावत निदेशक जमुना प्रसाद कुशवाहा के समर्थक एवं प्रस्तावक बने
उरई (जालौन )उत्तर प्रदेश की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के बुन्देलखण्ड क्षेत्र से निर्विरोध निदेशक निर्वाचित होने पर जमुना प्रसाद कुशवाहा का भव्य स्वागत आज कैंथेरी टोल पर किया गया। जैसे ही उनके निर्वाचन की सूचना मिली, सहकारी क्षेत्र के लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। जब श्री कुशवाहा यात्रा के दौरान कैंथेरी टोल पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद सैकड़ों सहकारीजनों ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, निदेशक एवं प्रतिनिधि गणों ने माल्यार्पण कर श्री कुशवाहा को सम्मानित किया।
डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने इस अवसर पर कहा कि जनपद जालौन के कोंच निवासी सुशील कुमार दूरबार मिरकू महाराज एवं माधौगढ़ निवासी कप्तान सिंह राजावत निदेशक जमुना प्रसाद कुशवाहा के समर्थक एवं प्रस्तावक बने उनका निर्विरोध निर्वाचन सहकारी आंदोलन में विश्वास और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा जी का कार्य अनुभव, संगठन के प्रति समर्पण और जनहित में उनकी सोच हमेशा प्रेरणादायक रही है। वह भारतीय जनता पार्टी झांसी के जिला अध्यक्ष एवं संगठन के विभिन्न पद पर रहे है सहकारिता के मूल सिद्धांतों पर काम करते हुए उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को मजबूत करने का सतत प्रयास किया है।
नव निर्वाचित निदेशक जमुना प्रसाद कुशवाहा ने उपस्थित सहकारीजनों ने कहा कि उनका निर्विरोध निर्वाचन निस्वार्थ भाव से संगठन और समाज के लिए कार्य करने का प्रमाण है। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत उप सभापति अजय कुमार निदेशक सुरजीत सिंह जितेंद्र पांडेय मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति कैथेरी सहकारी संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी नरछा अंकुर मिश्रा उपसभापति जिला सहकारी विकास संघ झाँसी आशीष कुशवाहा पिछड़ा वर्ग मोर्चा झांसी के जिला अध्यक्ष मोनू मौर्य हरेंद्र कुशवाहा अशोक कुशवाहा अमर सिंह आकाश गुप्ता राम भरत राजपूत रवि तिवारी हिमांशु परिहार शुभम सिंह सोनू कुशवाहा सहित संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल रहे।
जमुना प्रसाद कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विजय व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सहकारिता की जीत है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी पूरी निष्ठा के साथ संगठन की मजबूती और सहकारी आंदोलन के विस्तार के लिए कार्य करते रहेंगे।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             Sunil sharma
                                    Sunil sharma                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            