55 साल के युवा राहुल गांधी सैकड़ों चुनाव हार चुके, अब जिला अध्यक्षों को जीत सिखाने चले हैं : मंत्री विश्वास सारंग
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को निशाने पर लेते हुए कहा कि “जो खुद अप्रशिक्षित है, वह दूसरों को प्रशिक्षण दे रहा है।” सारंग ने राहुल गांधी को “राजनीति के लाफ्टर शो का सबसे बड़ा किरदार” बताते हुए कहा कि 55 साल के राहुल सैकड़ों चुनाव हार चुके हैं और अब दूसरों को जीतना सिखाने चले हैं।
राहुल गांधी पर मंत्री सारंग का तंज – “जो खुद अप्रशिक्षित है, वह दूसरों को प्रशिक्षण दे रहा है”
भोपाल। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के पचमढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मंत्री सारंग ने कहा कि, “नकल के लिए अकल की जरूरत होती है, और कांग्रेस को बीजेपी की नकल करने के लिए अकल का इस्तेमाल करना चाहिए।”
राहुल गांधी पर करारा हमला
सारंग ने राहुल गांधी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर कहा, “जो खुद अप्रशिक्षित है, वह दूसरों को प्रशिक्षण दे रहा है। जो स्वयं अनुशासनहीन है, वह अनुशासन सिखाने चला है।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की बड़ी लीडरशिप को सबसे पहले खुद को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। “गंगोत्री की शुद्धता से ही गंगा की शुद्धता स्थापित होती है। जब शीर्ष नेतृत्व ही अस्थिर है, तो संगठन कैसे मजबूत होगा।” सारंग ने राहुल गांधी को “राजनीति के लाफ्टर शो का सबसे बड़ा किरदार” बताया और कहा, “55 साल के युवा राहुल गांधी सैकड़ों चुनाव हारने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। अब वो दूसरों को जीतना सिखाने चले हैं, यह खुद में एक बड़ा लाफ्टर शो है।
चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब
कांग्रेस द्वारा ईवीएम और चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों पर मंत्री सारंग ने कहा, “कांग्रेस हर समय संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाकर जनता को गुमराह करती है। चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम कर रहा है। राहुल गांधी और उनके नेता पिछले 6-8 महीनों से सिर्फ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने न तो चुनाव आयोग में शिकायत की, न ही कोर्ट में गई। राहुल गांधी तथ्यहीन बातें करके मीडिया के माध्यम से जनता को गुमराह कर रहे हैं।”
“वोट चोरी की शुरुआत नेहरू ने की थी”
सारंग ने कहा, “राहुल गांधी अपनी संभावित हार से बचने के लिए फेस सेविंग करना चाहते हैं। मीडिया में जाकर सेंसेशनल न्यूज़ बनाना राजनीति नहीं है। अब तो राहुल गांधी इंटरनेशनल मॉडल का सहारा लेकर प्रोपेगेंडा करना चाह रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “वोट चोरी की शुरुआत उनके पूर्वज नेहरू जी ने ही की थी। नेहरू ने वोट चोरी करके पीछे के दरवाजे से सत्ता हासिल की थी। चुनाव आयोग को बदनाम करना कांग्रेस की हारी हुई मानसिकता का परिचय है।”
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस