बीजेपी नेता पर हत्या कराने का आरोप : जमीन हड़पने के लिए किसान को पीटा, थार से कुचला, बेटियों के कपड़े फाड़े,
मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक भाजपा नेता पर एक किसान की निर्मम हत्या का आरोप है. मृतक की बेटी ने बताया कि पापा और मम्मी खेत जा रहे थे, तभी महेंद्र नागर, हरीश और गौतम ने हमला कर दिया. फिर उन्होंने पापा पर थार चढ़ा दी. पापा चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं कर सका वे सब हथियार लेकर आए थे.
मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,कमिश्नर मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना गणेशपुरा पहुंचे।ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता सहित 13-14 लोगों ने की मारपीट
बमौरी के एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “यह घटना ग्राम गणेशपुरा की है. मृतक रामस्वरूप का जमीन विवाद कन्हैया नागर से चल रहा था जो राजस्थान के पचलावड़ा का रहने वाला है. विवादित जमीन भी वहीं छह बीघा है जो पचलावड़ा में है. इसी रंजिश में कन्हैया, महेंद्र और करीब 13-14 लोगों ने रामस्वरूप के साथ मारपीट की, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं और उन पर वाहन चढ़ाया गया है. लड़कियों के साथ भी मारपीट हुई है. उन्हें इलाज के लिए तुरंत गुना लाया गया, लेकिन शाम को रामस्वरूप की मौत हो गई. फतेहगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.”
बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने आरोपी की पार्टी से संबद्धता की पुष्टि की और कहा “हां, महेंद्र नगर पार्टी का कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष है. हमने वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर उसे तत्काल पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है. कानून से ऊपर कोई नहीं है.”
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस