ज्योतिरादित्य सिंधिया का मजाकिया अंदाज, डमी टेलीफोन पर की बातचीत :हेलो, ‘पन्नालाल जी’ आज किसकी बारी है

गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पुराने जमाने के टेलीफोन के साथ उनकी चुलबुली बातचीत और पास बैठे विधायक पन्नालाल शाक्य की हंसी ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का मजाकिया अंदाज, डमी टेलीफोन पर की बातचीत  :हेलो, ‘पन्नालाल जी’ आज किसकी बारी है

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को गुना में 'जिज्जी की पंचायत रेस्त्रोमार्ट' का उद्धाटन किया। इस दौरान वह विधायक पन्नालाल शाक्य की फिरकी लेते नजर आए।

गुना: केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय अपने गुना दौरे पर हैं। आज उन्होंने जिज्जी पंचायत के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां एक मजेदार घटना घटी जिसने सभी को हंसी में डाल दिया। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने वहां रखे एक डमी टेलीफोन को उठाया और मजाक में कहा कि आज किसकी बारी है? मुझे तो बख्श देना! यह सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। जब पता चला कि फोन असल में डमी था तो सबकी हंसी छूट पाई।

सिंधिया ने यह फोन कॉल विधायक पन्नालाल शाक्य को किया और उनसे पूछा, “हैलो पन्नालाल जी, आज किसकी बारी है? मुझे तो बख्श देना।” सिंधिया के इस ह्यूमरस अंदाज को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बताया जा रहा है कि हाल ही में विधायक पन्नालाल शाक्य अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, और इस पर सिंधिया ने हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा।

 विधायक पन्नालाल के बयान पर हल्का तंज

यह मजाकिया अंदाज असल में एक दिन पहले दिए गए विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान की तरफ इशारा था. रेलवे ओवरब्रिज भूमिपूजन के दौरान उन्होंने मंच से कलेक्टर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “ये लंबी-लंबी लाइनें काहे के लिए लग रही हैं? आपकी व्यवस्था कैसी है? क्या महाराज साहब को बदनाम करना चाहते हो? जवाब तो देना पड़ेगा, यहां नहीं तो विधानसभा में देंगे.” उनकी यह बेबाकी काफी चर्चा में रही थी.

डमी टेलीफोन से विधायक को पूछा 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, और पंचायत भवन के उद्घाटन के साथ सिंधिया ने विकास कार्यों की जानकारी भी दी। लेकिन इस समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा इसी मजेदार फोन कॉल की रही, जिसने पूरे माहौल को हंसी-खुशी से भर दिया।

बता दें सिंधिया गुना में एक हॉल में बैठे हैं। वो फोन उठाते हैं और कहते हैं पन्ना लालजी हैं क्या...पन्ना लाल जी आज किसकी बारी है। इसके बाद कहते हैं आज किसकी बारी है...? फिर खुद ही जवाब देते हैं कि आज मेरी बारी है...पन्ना लालजी मेरा ध्यान रखना। इस बातचीत के दौरान सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के हाथ में लैंडलाइन फोन का रिसीवर रहता है, उसी दौरान विधायक पन्नालाल उनके बाजू में आकर बैठ जाते हैं। सिंधिया की बातचीत के दौरान हॉल में मौजूद लोग जोर से ठहाका लगाकर हंस देते हैं।