मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अचानक बिगड़ी तबीयत , डिहाइड्रेशन और थकान के कारण अस्पताल में थे भर्ती
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार शाम को अस्वस्थ हो गए। इसके बाद वे परिवार और कुछ खास नजदीकी लोगों के साथ इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। यहां प्राइमरी ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें एडमिट किया गया। इस दौरान उनकी कुछ जांचें हुई। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अच्छी है।
 
                                मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को थकान की शिकायत के बाद बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नियमित जांच के बाद उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। जांच रिपोर्ट सामान्य है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए है। बुधवार रात उनकी तबीयत बिगड़ी थी। वे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डाॅक्टरों के अनुसार उनकी हालत ठीक है। उन्हें थकान होने के बाद असहज महसूस हुआ था। इसके बाद उन्होंने डाॅक्टर से चर्चा की। चेकअप के बाद जांचें हुई और डाॅक्टर ने उन्हें भर्ती होने के लिए कहा।
इसके बाद वे भर्ती हो गए। इसकी जानकारी परिवार के कुछ सदस्यों तक ही सीमित रखी गई थी। उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वे सप्ताहभर से दौरे कर रहे थे। इस कारण उन्हें थकान हुई थी। डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को देवास में थे. वहां उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया था. उनका दौरा नगर परिषद भौरासा से शुरू हुआ था.
588.92 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ
भौरासा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 588.92 लाख रुपये की लागत के सड़क और अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इन कार्यों में बस स्टैंड से आजाद चौक तक की मेन रोड, सिकखेड़ी रोड, काकड़दा रोड, वार्ड नंबर दो का श्मशान घाट मार्ग, वार्ड नंबर 6 का भंवरनाथ मार्ग और वार्ड नंबर 8 का पंडकपाल रोड शामिल हैं. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय संवरसी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद संजय मीणा के आवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            