अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं शिव उपासक प्रदीप मिश्रा आज शहर में, स्व. श्रीमती अर्चना शुक्ला की 63वीं जयंती पर आयोजित विशेष आयोजन में होंगे शामिल

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक और शिव उपासक प्रदीप मिश्रा आज शहर पहुंचेंगे। वे स्व. श्रीमती अर्चना शुक्ला की 63वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं शिव उपासक प्रदीप मिश्रा आज शहर में,  स्व. श्रीमती अर्चना शुक्ला की 63वीं जयंती पर आयोजित विशेष आयोजन में होंगे शामिल

स्व. अर्चना शुक्ला की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह में प्रदीप मिश्रा का होगा विशेष संबोधन

भोपाल। इंसान भले ही इस संसार से विदा हो जाए, पर उसकी स्मृतियाँ और संस्कार सदैव जीवित रहते हैं। इन्हीं अमूल्य यादों को संजोते हुए स्व. श्रीमती अर्चना धनेन्द्र कुमार शुक्ला की 63वीं जन्म जयंती सोमवार, 22 सितम्बर को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी।

यह आयोजन अर्चना सभागृह, आसरा वृद्धाश्रम, परी बाजार, बाबे अली ग्राउंड के सामने, शाहजहानाबाद, भोपाल में सायं 4 बजे से आरंभ होगा। विशेष बात यह है कि इस अवसर पर परम पूज्य अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक एवं शिव उपासक प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) पधारकर अपने आशीर्वचन प्रदान करेंगे। उनके प्रवचन और आशीष से आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ जाएगी।

परिवारजनों का कहना है कि यह आयोजन केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि माँ स्व. अर्चना शुक्ला के व्यक्तित्व, उनके स्नेह और मूल्यों को याद करने और उन्हें समाज में जीवंत बनाए रखने का संकल्प है।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी श्रद्धालु एवं अतिथि सामूहिक रूप से भोजन/फलाहार का आनंद लेंगे। इस अवसर पर स्व. अर्चना शुक्ला के सुपुत्र कुलदीप शुक्ला, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मप्र ने सभी श्रद्धालुओं, परिचितों और शुभचिंतकों से समय पर उपस्थित होकर इस भावपूर्ण आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।