IPS अधिकारी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप:डांगी ने कहा- मैंने ब्लैकमेलिंग की शिकायत DGP से की थी, इसलिए झूठे आरोप मढ़े

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के आईपीएस अफसर और वर्तमान में आईजी रैंक पर पदस्थ पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि अधिकारी बीते सात सालों से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते आ रहे हैं।

IPS अधिकारी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप:डांगी ने कहा- मैंने ब्लैकमेलिंग की शिकायत DGP से की थी, इसलिए झूठे आरोप मढ़े

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के आइपीएस अफसर और वर्तमान में आइजी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है

छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई की पत्नी ने लगाया है। महिला ने पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी से शिकायत की है। मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है।

महिला का कहना है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। वहीं आईपीएस डांगी ने भी डीजीपी को लिखित शिकायत में बताया है कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है, साथ ही जहर लेकर धमकी देने और वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी रखने जैसी शर्तें भी रखी हैं।

डांगी ने डीजीपी से की शिकायत

आईजी रतनलाल डांगी ने डीजीपी से ब्लैकमेल की शिकायत की है। डांगी के मुताबिक महिला की ये शर्तें थी...,

महिला मेरे कार्यालय में जहर की शीशी लेकर आई और मुझसे, मेरे तीनों बेटों और मां की कसम खिला दी कि मैं अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखूंगा।

मैं अपनी पत्नी के साथ न बैठूंगा, न बात करूंगा, न उसे अपनी गाड़ी में कहीं ले जाऊंगा, न कोई खरीदारी कराऊंगा।

उसे व्हाट्सएप पर ब्लॉक करूंगा, न कॉल करूंगा, न रिसीव करूंगा। उसके साथ कोई तस्वीर नहीं खिंचवाऊंगा और न जन्मदिन या सालगिरह मनाऊंगा।

पत्नी के मायके नहीं जाऊंगा। मैं रात 10 बजे के बाद घर की बालकनी में सोऊंगा और आठ घंटे की लाइव लोकेशन भेजूंगा, वीडियो कॉल पर दिखाऊंगा ।

सुबह 5 बजे से उसका वीडियो कॉल चालू रहेगा, जिसे केवल वह काट सकेगी। परिवार के किसी सदस्य, यहा तक कि बेटों से भी बिना उसकी अनुमति के बात नहीं करूंगा।

उसने मेरे वॉशरूम और बाथरूम में निजी पलों के स्क्रीनशॉट लेकर धमकी दी कि मैं उसकी शर्तें न मानूं तो फोटोज वायरल कर देगी और डीजीपी को शिकायत करेगी।

उसने मुझे ब्लैकमेल किया, धमकाया, आत्महत्या का नाटक किया परिवार को तोड़ने की धमकी दी।

महिला ने मेरे कार्यालय में जहर लेकर आकर धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह झूठे मामले में फंसा देगी। दबाव में मैं उसकी सभी अनुचित मांगें मानने लगा। उसने मेरी पत्नी के साथ मेरा घूमना, योग करना, बाजार जाना बंद करवा दिया।

मेरी मा के कैंसर इलाज के दौरान भी उसने धमकी दी, बहन की मौत पर भी धमकाया कि पत्नी को साथ लाया तो आत्महत्या कर जेल भेजेगी। उसने मेरे बेटों, समधी मंत्री और बहू को तस्वीरें भेजकर मेरे बड़े बेटे का तलाक करवाने की धमकी दी।

इस तनाव में मैं दो वर्षों से अपने परिवार से दूर और तनाव में हूं। करवा चौथ पर वीडियो कॉल पर जहर दिखाकर धमकी दी कि यदि पूजा में पत्नी के साथ गया तो आत्महत्या करेगी। मैंने फोन फ्लाइट मोड पर डाल दिया तो उसने मेरे बेटे को धमकाया और मेरे चरित्र पर आरोप लगाए।

उसके पति भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं। महिला ने मेरे घर जबरन घुसकर अश्लील तस्वीरें दिखाकर मेरी छवि धूमिल की और जान-पहचान वालों को अपमानित किया।

अब जानिए पूरा मामला

पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि साल 2017 में रतनलाल डांगी से उसकी मुलाकात कोरबा में हुई थी, जब IPS डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे।

शुरूआती बातचीत सोशल मीडिया पर हुई, जो आगे बढ़ती गई। दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाती थी। बाद में राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बनने के बाद डांगी ने कथित रूप से उसे परेशान करना शुरू किया। बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया।

शिकायत में महिला ने बताया है कि IPS डांगी उसे अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वह वीडियो कॉल के जरिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क करने का दबाव बनाते थे। महिला ने यह भी दावा किया है कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं।

डांगी बोले- महिला ब्लैकमेल कर रही

शिकायत मिलते ही विभाग ने जांच शुरू कर दी है। महिला के आरोपों पर मीडिया ने आईपीएस रतनलाल डांगी से बात की। मीडिया से चर्चा के दौरान रतनलाल डांगी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने पूर्व में ही सीनियर अफसरों से की है।

महिला को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की है। महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है।

पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने मामले में साधी चुप्पी

महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद विभाग के कुछ अधिकारी महिला पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में अब तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी जांच का निर्देश देकर चुप्पी साधे हुए है।