पत्नी को पीटा फिर छत से उल्टा लटकाया, बरेली में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें
बरेली जिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को छत से लटकाते हुए देखा जा सकता है। महिला बुरी तरह से चीख रही है।
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे घर की छत से उल्टा लटका दिया. यह घटना मंगलवार रात लगभग 10 बजे की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर एसपी (दक्षिण) अनीष्का वर्मा ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें मुख्य आरोपी पति नितिन सिंह (40), उसका भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और उनकी मां शामिल हैं. मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.
शिकायत के अनुसार, आरोपी नितिन सिंह ने पहले अपनी पत्नी डॉली (38) की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे मारने की नीयत से घर की छत से उल्टा लटका दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे नीचे उतारा.
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को छत से उल्टा लटका हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई की.
पुलिस के अनुसार, डॉली की शादी नितिन से 12 साल पहले हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि नितिन और उसके परिजन लंबे समय से डॉली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. स्थानीय लोगों ने घटना को शर्मनाक और अमानवीय करार दिया है. उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            