पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता पानी डाला, भागने लगा तो तेजाब फेंका,अफेयर का शक था
अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में दिवाली की सुबह एक महिला ने शक के चलते अपने पति पर उबलता पानी और तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. 33 वर्षीय रौनक फूड डिलीवरी का काम करता है और अपनी पत्नी के साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक, पत्नी को पति पर किसी और महिला से संबंध होने का शक था. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
33 साल के एक शख्स पर पत्नी ने पहले खौलता पानी उड़ेल दिया और फिर तेजाब से शरीर के कई हिस्सों को जला दिया। डिलीवरी वर्कर के रूप में काम करने वाला शख्स अब अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है।
गुजरात के अहमदाबाद में दिवाली के दिन एक महिला ने अपने पति पर उबलता पानी और बाद में तेजाब डाल दिया. इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सोमवार, 20 अक्टूबर को सैटेलाइट थाना क्षेत्र में हुई. पीड़ित का नाम रौनक (उम्र 33 साल) है, जो एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हैं.
रौनक ने पुलिस को बताया कि उनका और उनकी पत्नी का पिछले एक साल से झगड़ा जारी है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी को हमेशा शक रहता था कि उनका किसी और लड़की से अफेयर चल रहा है. रौनक ने कहा कि इसके बावजूद उन्होंने ये सब चीजें शांति से झेलने की कोशिश की.
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार, 19 अक्टूबर की रात को रौनक घर लौटने के बाद सोने चले गए. आरोप है कि उनकी पत्नी ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया. पत्नी ने रौनक पर दूसरी महिला से संबंध का आरोप लगाया, जिससे झगड़ा और बढ़ गया. इल्जाम है कि सुबह होते-होते पत्नी ने गुस्से में आकर उबलता पानी रौनक पर डाल दिया, जिससे वे बुरी तरह जल गए.
जब रौनक दर्द के मारे चीखते हुए कपड़े निकालने लगे, तो पत्नी ने उनके ऊपर कथित रूप से तेजाब डाल दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. रौनक तुरंत किसी तरह से बाहर भागे और मदद के लिए शोर मचाया. आसपास के लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां उनका इलाज चल रहा है.
रौनक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह घटना घरेलू विवाद का नतीजा थी. इससे पहले जब रौनक और उनकी पत्नी वेजलपुर थाना क्षेत्र में रहते थे, तो रौनक उन्होंने पत्नी के खिलाफ वेजलपुर पुलिस में एक आवेदन दिया था. हालांकि, उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा दी थी.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस