WCL 2025: ललित छाजेड़ और रूमा बोथरा छाजेड़ के हाथों विजेता टीम को मिलेगी ट्रॉफी, भारत के लिए गौरव का क्षण
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल में एजबेस्टन, बर्मिंघम में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है। विजेता टीम को एक विशेष समारोह में ट्रॉफी दी जाएगी। इस बार ट्रॉफी भारतीय मूल के सम्मानित अतिथियों – श्री ललित मांगीलाल छाजेड़ (इचलकरंजी) और रूमा बोथरा छाजेड़ (दुबई), जो बाड़मेर के रामसर से संबंध रखती हैं तथा सूरत निवासी चंपालाल बोथरा की बेटी हैं – द्वारा प्रदान की जाएगी। यह पूरे भारत और विशेष रूप से जैन समाज के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, जब भारतीय मूल का परिवार इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहा है।
 
                                एजबेस्टन में रोमांचक सेमीफाइनल, भारतीय मूल के अतिथियों के हाथों होगी ट्रॉफी वितरण
विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025: भारत का गौरव
एजबेस्टन, बर्मिंघम (लंदन )में चल रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर है! इस ऐतिहासिक मैच में South Africa Champions और Australia Champions आमने-सामने हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के विजेता को आज एक बेहद खास अंदाज़ में ट्रॉफी दी जाएगी।
भारतीय मूल के और बाड़मेर जिले के रामसर से जुड़े सम्मानित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इनमें ललित मांगीलाल छाजेड़ इचलकरंजी और रूमा बोथरा छाजेड़ हाल दुबई (चंपालाल जी बोथरा सूरत की बेटी) शामिल हैं। यह पूरे भारतीय समाज और खासकर जैन समुदाय के लिए गौरव का क्षण है, जब भारत से एक परिवार इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद है।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया है। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करती है।
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            