मध्य प्रदेश के युवक से गुजरात में चटवाए तलवे, सूरत में धमकाए गए शख्स का नया वीडियो:बोला- मेरे साथ मारपीट हुई, पुलिस और एक परिचित ने बचाया; अब सकुशल घर आ रहा
अप्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट की घटना अब गुजरात में भी होने लगी है। सूरत में एक दबंग ने न सिर्फ मध्यप्रदेश के मजदूर को पीटा बल्कि पैर भी चटवाए। अपनी दबंगई दिखाने के लिए उसने मारपीट का वीडियो भी बनाया और जान-बूझकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया
प्रदेश के सीधी जिले के 26 वर्षीय मज़दूर के साथ गुजरात के सूरत में अमानवीय बदसलूकी का वीडियो वायरल. एक बदमाश ने उसे चाकू की नोक पर तलवे चटवाए और चांटे मारे. वीडियो सामने आने के बाद युवक लापता है, परिजन ने बहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सीधी जिले के एक युवक के साथ सूरत में हुई मारपीट के मामले में युवक का पहला बयान सामने आया है। उसने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर बताया कि उसके साथ सूरत में मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस और एक परिचित व्यक्ति की मदद से वह सुरक्षित निकल पाया।
अब वह रवाना हो चुका है और 2 दिनों में घर पहुंच जाएगा। बता दें कि, दो दिन पहले सूरत से वायरल हुए एक वीडियो में युवक को चाकू की नोक पर धमकाते हुए और माफी मंगवाते देखा गया था।
यह है पूरा मामला
सीधी के नकझर खुर्द गांव का रहने वाले 26 वर्षीय युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गया था। उससे से गुजरात में बदमाश ने पैर के तलवे चटवाए। चाकू की नोक पर धमकाया। चांटे मारे और बाल भी खींचे।
इसके बाद से युवक लापता हो गया था। बुधवार को इसके दो वीडियो सामने आए। वीडियो गुजरात के सूरत में बनाए गए थे। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा था हड़कंप
इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि काम के दौरान 'भोला भाई' नाम के व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट भी की। वीडियो सामने आने के बाद युवक के पिता गुजरात रवाना हो गए थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे परिवार बहरी थाना पहुंचा। उन्होंने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन देकर बेटे को खोजने और सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई।
नकझर खुर्द गांव का रहने वाले 26 वर्षीय युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गया था। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ। परिजनों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी और युवक को सुरक्षित ढंग से वापस लाने के प्रयास शुरू किए थे। पुलिस के सक्रिय हस्तक्षेप से युवक से संपर्क किया। और उसे सकुशल लाने के प्रयास किए।
पहला बयान आया सामने, परिवार को मिली राहत
गुरुवार को युवक का एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें उसने बताया कि- मेरे साथ सूरत में मारपीट की गई थी। बहरी थाने के टीआई और एक परिचित ने मेरी मदद की। उन्होंने मुझे सुरक्षित घर लौटने में सहायता की है।
युवक ने बताया कि वह अब अपने घर लौटने के लिए रवाना हो चुका है और दो दिनों में सीधी पहुंच जाएगा। उसके इस बयान के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस