बेकाबू बस ने एक ही परिवार के चार बच्चों को रौदा, 2 सगे भाई, एक परिवार का इकलौता बेटा शामिल, दर्दनाक हादसा
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में रविवार के दिन दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। रहली-देवरी मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने 4 किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में जान गंवाने वाले किशोर एक ही परिवार के थे। इसमें दो सगे भाइयों की मौत से घर के चिराग बुझ गए
देर रात बाइक से जा रहे चार युवक जैसे ही इस रास्ते पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही यात्री बस ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गांव अनंतपुरा में सुबह से ही मातम छाया हुआ है।
Horrific Accident In Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने चार युवकों की जान ले ली है. यह दर्दनाक घटना रहली थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रहली से अनंतपुरा सिमरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक यात्री बस ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
रहली में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत
दरअसल, रहली थाना इलाके में एक यात्री बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई. चार युवक रहली से अनंतपुरा सिमरिया जा रहे थे. हादसे से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर रहली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है.
एक ही परिवार के रहने वाले चारों मृतक
रहली में हुए भयानक सड़क हादसे में मरने वाले चारों युवकों की पहचान हो गई है. वे सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे, इनमें दो सगे भाई और दो चचेरे भाई है. इन युवकों की पहचान देवरी तहसील के अनंतपुरा के सत्यम पिता रामचरण पाल 17 वर्ष, शिवम पिता रामचरण, 18 वर्ष, प्राशू पिता खुमान पाल, 14 वर्ष और उमेश पिता चेतू पाल, उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है और परिजन घटना स्थल पर पहुंचने वाले है.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस