भारत, पाकिस्तान के DGMO की वार्ता में देरी, हॉटलाइन पर करेंगे बा
 
                                नई दिल्ली:India-Pakistan Tensions Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है. नजरें दोनों देशों के DGMO की बातचीत पर लगी हुई हैं. पहले यह बातचीत दोपहर साढ़े 12 बजे होनी थी, लेकिन बाद में इसका समय बदल दिया गया. अब यह बैठक शाम को होगी. जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के DGMO हॉटलाइन पर बात करेंगे. भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल कासिम अब्दुल्ला के बीच यह बातचीत होगी.
बातचीत के बाद DGMO आर्मी चीफ को ब्रीफ करेंगे
DGMO के बीच बातचीत को लेकर भारत ने पाकिस्तान को क्लियर संदेश दे दिया है। भारत ने कहा है कि अब हर आतंकी हमला भारत के खिलाफ युद्ध समझा जाएगा। सीजफायर उल्लंघन को युद्ध को बढ़ावा देना माना जाएगा, साथ ही नागरिक ठिकानों पर हमले को भी युद्ध ही माना जाएगा। आज की बातचीत के बाद DGMO आर्मी चीफ को ब्रीफ करेंगे, फिर आर्मी चीफ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी बातचीत की जानकारी देंगे।
यह बैठक चार दिनों तक चली सैन्य तनातनी के बाद हो रही है, जिसमें बॉर्डर पार से ड्रोन हमले और मिसाइल हमले शामिल हैं, जिसके कारण 10 मई को जमीन, पानी और हवा में सैन्य कार्रवाइयों में द्विपक्षीय विराम लग गया.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद और एयर मार्शल ए के भारती ने रविवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे उच्च-मूल्य वाले लक्ष्य शामिल थे.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            