मकान मालिक की दबंगई! स्कूल से 20 लाख की जबरन वसूली की कोशिश,  रुपए नहीं देने पर स्कूल बंद कराने की धमकी और किया झूठा प्रचार

मंडीदीप के सतलापुर स्थित माँ चण्डिका शिक्षा समिति की अध्यक्ष प्रमिला चौहान ने मकान मालिक व पार्षद पति शेर सिंह चौहान पर स्कूल से 20 लाख रुपये की जबरन वसूली, धमकी और झूठे प्रचार के आरोप लगाए हैं। संस्था ने शिकायत में बताया कि पंजीकृत किरायानामा 2030 तक वैध है, फिर भी मकान मालिक ने एक भवन स्कूल को नहीं दिया और अतिरिक्त 3.60 लाख की मांग की।

मकान मालिक की दबंगई! स्कूल से 20 लाख की जबरन वसूली की कोशिश,   रुपए नहीं देने पर स्कूल बंद कराने की धमकी और किया झूठा प्रचार

मंडीदीप में स्कूल से 20 लाख की वसूली की कोशिश, मकान मालिक पर धमकी और अवैध निर्माण के गंभीर आरोप

भोपाल। रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के सतलापुर स्थित माँ चण्डिका शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला चौहान ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रायसेन, एसडीएम गौहरगंज, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि मकान मालिक पार्षद पति शेर सिंह चौहान लगातार संस्था को ब्लैकमेल करने, झूठे आरोप लगाकर परेशान करने और 20 लाख की अवैध मांग कर अनावश्यक रूप से परेशान कर स्कूल संचालन में बाधा उत्पन्न करने में जुटा है।

संस्था की अध्यक्ष प्रमिला चौहान ने शिकायत में बताया कि माँ चण्डिका शिक्षा समिति द्वारा मां शारदा विद्या मंदिर स्कूल सतलापुर मंडीदीप के संचालन के लिए पार्षद पति शेर सिंह चौहान से दो भवन—एलआईजी-208 और एलआईजी-218, सेक्टर-बी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सतलापुर मंडीदीप में विधिवत पंजीकृत किरायानामों पर किराये से लिए हैं। दोनों अनुबंध उपपंजीयक कार्यालय ओबैदुल्लागंज में क्रमशः 28 दिसंबर 2023 और 8 जनवरी 2024 को पंजीकृत किए गए, जिनकी वैधता वर्ष 2030 तक है।

प्रमिला चौहान ने अपनी शिकायत में बताया है कि अनुबंध के बावजूद मकान मालिक ने एक भवन विद्यालय संचालन हेतु सुपुर्द नहीं किया और उल्टे 3.60 लाख की अतिरिक्त मांग की। बाद में मकान मालिक ने 20 लाख की वसूली की कोशिश करते हुए धमकी दी कि, यदि पैसे नहीं दिए तो स्कूल नहीं चलने दूँगा।

बिना अनुमति किरायाधीन भवन में तोड़फोड़ और अवैध निर्माण :

प्रमिला चौहान ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मकान मालिक किरायाधीन स्कूल भवन में बिना अनुमति अवैध निर्माण कर रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। तोड़फोड़ और निर्माण कार्य के कारण कक्षाओं में अव्यवस्था फैल रही है, जबकि अनुबंध की शर्तों के अनुसार बिना समिति की अनुमति कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। संस्था अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मकान मालिक द्वारा विद्यालय के पंखे, सीसीटीवी कैमरे, बेंच, टेबल-कुर्सियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। विद्यालय के ऊपर चौथी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

*कलेक्टर ने मांगा प्रतिवेदन, अफसर कर रहे आनाकानी:*

प्रमिला चौहान ने बताया कि 13 सितंबर 2025 को इस मामले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन और एसडीएम (राजस्व) गौहरगंज को आवेदन देकर संस्था ने प्रशासन से मांग की थी कि पार्षद पति शेर सिंह चौहान के विरुद्ध जबरन वसूली, धमकी, दुष्प्रचार और अवैध निर्माण के मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और विद्यालय का संचालन सुरक्षित रूप से जारी रह सके। क्योंकि कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मकान मालिक बार-बार धमकी दे रहा है कि, यदि पैसे नहीं दिए तो स्कूल बंद करा दूंगा।

प्रमिला चौहान के आवेदन पर कलेक्टर रायसेन ने एसडीएम (राजस्व) गौहरगंज को मामले की निष्पक्ष जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम (राजस्व) गौहरगंज ने तहसीलदार गौहरगंज को शिकायत में वर्णित बिंदुओं पर कार्रवाई करने और पालन प्रतिवेदन जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश 8 अक्टूबर को जारी किए थे पर आज तक तहसीलदार गौहरगंज ने कोई जांच नहीं की। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाती है कि राजस्व विभाग के अफसर अपनी जिम्मेदारी से आनाकानी कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि मकान मालिक से राजस्व अफसरों की मिलीभगत कलेक्टर रायसेन के मनसूबों पर भारी पड़ रही है।