देर रात थाने पर भीड़ ने किया हमला, पन्ना के बाद अब 'बाकल' थाने में घुसकर बबाल मचाया उत्पात , दो पुलिसकर्मी घायल
MP में पन्ना के बाद अब कटनी जिले में पुलिस थाने पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में कमजोर धाराएं लगाने के बाद रात में कुछ युवकों ने बाकल थाने पर हमला कर दिया। इसमें हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए
कटनी के बाकल थाना क्षेत्र में बीती रात 12 बजे फिर बवाल हो गया।
पन्ना के बाद अब कटनी जिले में भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात शहर के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची भीड़ ने ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रधान आरक्षक के.के. शुक्ला समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, लकी सोनी नामक युवक अपने मोबाइल पर गाली-गलौज किए जाने की शिकायत दर्ज कराने करीब 30 से 35 लोगों के साथ थाने पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों और भीड़ के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एफआईआर करवाने पहुंचे लोग अचानक आक्रोशित हो उठे और थाने के अंदर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने अचानक लात-घूंसे और डंडों से हमला किया। इस हमले में प्रधान आरक्षक के.के. शुक्ला और आरक्षक अवधेश कुमार घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रधान आरक्षक शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल प्रधान आरक्षक के.के. शुक्ला ने बताया कि हमला करने वालों में कई लोग दिन में हुए प्रदर्शन में शामिल थे, जो आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नाराज थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तभी भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया और सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि अन्य अज्ञात लोगों की तलाश जारी है। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी, बल तैनात
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि स्थिति देर रात तक बेहद तनावपूर्ण रही, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए असीम खान और आमिल खान को स्लीमनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद कटनी न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाने में उपद्रव मचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
घटना के बाद से ही बाकल गांव में तनाव व्याप्त है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नज़र रखे हुए है। वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक क्षेत्र में डटे रहे। एक मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला अब कानून-व्यवस्था की गंभीर चुनौती बन गया है। पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद प्रशासन पूरी सख्ती के मूड में है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने साफ कहा है कि “पुलिस पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस