सनसनीखेज,हनुमानगढ़ी मंदिर के संत महेश योगी को सोते समय जिंदा जलाने की कोशिश, आधी रात खिड़की काटकर कमरे में आग का गोला फेंका

घटना के समय स्वामी महेश योगी सो रहे थे, लेकिन धुएं और आग की लपटों के कारण उनकी नींद टूट गई. उन्होंने तुरंत अपने कमरे में लगी आग को बुझाने की कोशिश की और पुलिस को जानकारी दी.

सनसनीखेज,हनुमानगढ़ी मंदिर के संत महेश योगी को सोते समय जिंदा जलाने की कोशिश, आधी रात खिड़की काटकर कमरे में आग का गोला फेंका

अयोध्या में बड़ा हादसा होने से बच गया है, यहां महंत योगी के आश्रम में खिड़की का ग्रिल काटकर कमरे में आग का गोला फेंका गया लेकिन समय रहते उसे बुझा दिया गया

अयोध्या: यूपी के अयोध्या से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है. यहां के हनुमानगढ़ी के नागा साधु स्वामी महेश योगी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. दरअसल, संत ने बताया कि किसी ने देर रात 2 बजकर 45 मिनट पर आश्रम में मौजूद उनके कमरे की पीछे की खिड़की काट दी. फिर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी.

संत बोले- बसंतिया पट्टी के महंत मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे संत महेश दास ने आरोप लगाया कि बसंतिया पट्टी के महंत रामचरण दास उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उनकी सह पर हनुमानगढ़ी से निष्कासित संत लड्डू दास, मन्नू दास, मणिराम दास, ममता देवी, नीतू देवी, खुशबू और शिवानी मेरे खिलाफ आए दिन षड्यंत्र करते रहते हैं। यहां तक कि दुष्कर्म जैसे अपराध में भी मुझे फंसाने की साजिश पहले रच चुके हैं।

उन्होंने कहा- बसंतिया पट्टी के महंत ने दो साल से हनुमानगढ़ी से मिलने वाली सभी सहायता बंद कर दी है। यहां तक कि दान पात्र में मिले रुपए भी ले लिए हैं, जिसमें करीब दो करोड़ रुपए की धांधली की गई है। इसकी शिकायत गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से की थी। वसंतिया पट्टी के गद्दीनशीन महंत ने महंत रामचरण दास को फटकार भी लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद षड्यंत्र जारी है।

'आश्रम की संपत्ति पर कब्जाने के मुझे मारने की साजिश की जा रही' संत महेश दास ने बताया-हनुमानगढ़ी में चार पट्टियां (उज्जैनिया, बसंतिया, सागरी और हरिद्वारी) हैं। चारों महंतों के ऊपर एक गद्दीनशीन होते हैं। चारों पट्टियों में चार-चार महंत होते हैं। इन पट्टियों में 40 से 50 आश्रम हैं। प्रत्येक आश्रम के अलग-अलग महंत होते हैं।

बसंतिया पट्टी के 40 आश्रम हैं, जिनमें से एक गोविंदगढ़ आश्रम का मैं महंत हूं। आश्रम की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए मुझे मारने की साजिश रची जा रही है।

रंजिश के चलते आग लगने की संभावना स्थानीय लोगों के अनुसार, महेश योगी का गद्दी को लेकर आश्रम के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आशंका है कि यह आग उन्हीं लोगों ने लगाई है। अफसरों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। जो कोई भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसे पकड़ा जाएगा।

महेश दास 51 लाख बार कपालभाति कर चुके हैं संत महेश दास ने बताया- मैंने 1661 घंटों में एक करोड़ 51 लाख बार कपालभाति प्राणायाम के स्ट्रोक लगाए हैं। यह रिकॉर्ड 30 और 31 अगस्त को कोडर में बनाया गया है, जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

उनका दावा है कि इससे पहले किसी ने भी कपालभाति के इतने स्ट्रोक नहीं लगाए हैं। वह रोज 11 घंटे कपालभाति करते हैं। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने 5 महीने तक भोजन छोड़ दिया था और केवल फलाहार किया था। इससे पहले वह सरयू में 13,100 बार डुबकी लगा चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

अयोध्या सर्किल के CO आशुतोष तिवारी ने बताया- महेश दास ने तहरीर दी है। जिसमें उनके कमरे में आग लगने के बारे में बताया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। इसके लिए राम जन्मभूमि थाना अध्यक्ष अभिमन्यु शुक्ला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है