किसी भी संस्था को कमजोर नहीं किया जा सकता,यदि ऐसा होता है तो लोकतंत्र कमजोर होगा। सतीश महाना
सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के मुताबिक कार्य करना पड़ता है जिससे समाज को खुशहाल और प्रगतिवान बन सके उन्होंने पत्रकारों की पत्रकारिता पर भी उंगली उठाई उन्होंने कहा कि गरीब,निरीह परिवारों के उत्थान के लिए कोई पत्रकारिता नहीं दिखती सही गलत की जानकारी के बिना कोई समाचार नहीं प्रकाशित होना चाहिए
लोकतंत्र के सभी स्तंभों को मिलकर काम करना होगा तभी संविधान मजबूत होगा ।
उरई । कालपी प्रेस क्लब कालपी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम श्याम पैलेश ने आयोजित हुआ । जिसने मुख्य अतिथि के रूप ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना आए थे जबकि विशिष्ट अतिथि कालपी के विधायक विनोद चतुर्वेदी थे मुख्य वक्ता स्वतंत्र मान्यता प्राप्त पत्रकार के पी सिंह और वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा थे । सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के मुताबिक कार्य करना पड़ता है जिससे समाज को खुशहाल और प्रगतिवान बन सके उन्होंने पत्रकारों की पत्रकारिता पर भी उंगली उठाई उन्होंने कहा कि गरीब,निरीह परिवारों के उत्थान के लिए कोई पत्रकारिता नहीं दिखती सही गलत की जानकारी के बिना कोई समाचार नहीं प्रकाशित होना चाहिए ।लोकतंत्र के चार पहिए है इसमें यदि एक भी पहिया टूट गया तो लोकतंत्र नहीं चल सकता उन्होंने कहा पत्रकारिता हमेशा समाज के हितों के लिए होनी चाहिए तभी आदर्श पत्रकारिता कहलाती है ।उन्होंने कहा में भी विधानसभा अध्यक्ष हूं इस लिहाज से मेरे 403 विधायक है मुझसे कुछ पत्रकारों ने पूछा कि आपके कितने विधायक है तो मैने कहा कि मेरे 403 विधायक है लेकिन कभी कभी मेरे ऊपर भी आरोप पक्षपात के लग जाते है मैने कभी बुरा नहीं माना क्योंकि जब एक घर के लोग साथ नहीं रह सकते तो मेरी विधानसभा तो सैकड़ों की है । उन्होंने कहा कि मैने अपनी इच्छाशक्ति से विधानसभा को पेपरलेस बनाया विरोध काफी हुआ लेकिन मैने सभी विधायकों को समझाकर इस कार्य को किया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष होते दोनों का कार्य पृथक होता है इसलिए मेरी चुनौती बढ़ जाती है इसी प्रकार पत्रकारिता है इसमें जिम्मेदारी अधिक होती इसलिए समझदारी से कार्य को करना पढ़ता है । उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था पर उंगली उठाना सरल होता है उसके द्वारा लिए गए जनहित के कार्य बहुत जटिल होते है । संस्था को ध्वस्त करके कोई चाहे उसे सम्मान मिल जाएगा तो भी उसके लिए मजाक जैसा होगा । उन्होंने पत्रकारों को सीख देते हुए कहा कि अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करना चाहिए आपको देर जरूर लगेगी लेकिन सम्मान मिलेगा । उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तपस्या करनी पड़ती है । उन्होंने कहा कि आज का समाज हर गलत और माफिया को तो पहचानता है लेकिन अच्छे व नेकदिल इंसान को नहीं जानता यह समाज है इसमें बदलाव की आवश्यकता है जिसमें पत्रकारों का भी सहयोग की जरूरत है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आज के हिसाब से कार्य को नहीं करना चाहिए आने वाले वर्षों के हिसाब से किसी भी कार्य की कार्ययोजना बनाकर काम करना चाहिए़ उसी को विकास कहा जाता है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने सभी भाषाओं में बोलने की अनुमति दी गई है क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा मिल सके विधानसभा में बुंदेलखंडी,भोजपुरी,ब्रज जैसी भाषाओं में भाषण दिए गए लोगों ने बहुत सराहना की । उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई इसके उपरांत प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी सहित समूची कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह भेंट किए । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अरुण मेहरोत्रा,पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार अशोक पुरवार,मान्यता प्राप्त पत्रकार अनिल सैनी,आशीष शिवहरे,अरुण सेंगर, राकेश सिंह आदि मौजूद थे संचालन कर रहे ज्ञानेंद्र मिश्रा और अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी की सभी ने सराहना की ।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस