देश जाति-संप्रदायवाद से नहीं, राष्ट्रवाद से चले - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा
इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा तात्या टोपे ग्राउंड में दिवंगत पूर्व सैनिकों रघुवीर सिंह सोलंकी, रामस्वरूप रावत और परगट सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश को जाति-संप्रदायवाद नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने स्टेशन हेडक्वार्टर और जिला सैनिक बोर्ड की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और कहा कि पूर्व सैनिकों को अब अंत्येष्टि सहित सम्मान नहीं मिल पा रहा है।

पूर्व सैनिकों के सम्मान और अधिकारों के लिए एकजुट हुआ इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन, कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा – देश को जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद चाहिए
शिवपुरी मप्र - इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी ने तात्या टोपे ग्राउंड में पूर्व सैनिकों वेटरन रघुवीर सिंह सोलंकी, वेटरन रामस्वरूप रावत, वेटरन परगट सिंह की असमय मृत्यु पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने दिवंगत पूर्वसैनिकों के जीवन पर प्रकाश डाला। राष्ट्र उनके योगदान के लिए सदा कृतज्ञ रहेगा ।
शिवपुरी जिला सेनिक बोर्ड के पूर्व कल्याण अधिकारी कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी ने कहा कि स्टेशन हैडक्वाटर और जिला सैनिक बोर्ड अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे हैं। स्टेशन हैडक्वाटर की जिम्मेदारी है कि वे स्टेशन हैडक्वाटर से गार्ड भेजें और जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पूर्व सैनिक की अन्त्येष्टि राष्ट्रीय सम्मान के साथ होती थी लेकिन कोरोना काल से स्टेशन हैडक्वाटर की लापरवाही और जिला सैनिक बोर्ड की उदासीनता के कारण पूर्व सैनिक को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्टेशन हैडक्वाटर और जिला सैनिक बोर्ड की निष्क्रियता को इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन मिल करके दूर करेंगे। हम लोग तन मन धन से पूर्व सैनिक का सम्मान करेंगे। उन्होंने सभी पूर्व सैनिक से अनुरोध किया कि संगठन का साथ दें, जिससे हम अपना सम्मान स्वयं कर सकें। सरकार को युद्ध के समय ही पूर्व सैनिकों की याद आती है। पूर्व सैनिक आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं, अपनी जवानी सीमा पर गुजारने के बाद समाज में संघर्ष करने को मजबूर हो रहे हैं। आज हालत ऐसी है तो अग्निवीरों का क्या होगा?
हमारे सैनिक बैंक में गार्ड ड्यूटी करना चाहते हैं, लेकिन उनके लाइसेंस रिन्यूवल नहीं हो रहे हैं। कलेक्टर साहब पूर्व सैनिकों को नये लाइसेंस भी नहीं दे रहे हैं। रिटायर के बाद उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो रही है। प्रशासन उदासीनता दिखा रहा है। जबकि सीमा पर जवान युद्ध लड़ता है, कोई जाति या संप्रदाय नहीं। अतः बिना किसी भेदभाव के पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुलझाना चाहिए। अतः देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना चाहिए, जातिवाद को नहीं।
जब पूर्व सैनिक की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो पूर्व सैनिक की विधवा को पेंशन मिलने में दो- दो साल तक का समय लग जाता है , तब पूर्वक सैनिक का परिवार टूट जाता है। अतः स्टेशन हैडक्वाटर और सैनिक कल्याण बोर्ड से अनुरोध है कि पूर्व सैनिक का सम्मान, विधवा तथा बच्चों का हक सही समय पर मिले।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, कैप्टन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी,वेटरन मोहन सिंह राजपूत, वेटरन मनोज दीक्षित उपस्थित रहे।