दामाद की पीट-पीटकर हत्या:परिवार की मर्जी के खिलाफ की इंटरकास्ट मैरिज, वापस आया तो ससुराल वालों ने दलित दामाद को उतारा मौत के घाट
भितरवार के ग्राम हरसी निवासी ओमप्रकाश बाथम ने छह महीने पहले शिवानी झा से कोर्ट मैरिज की थी। वह डबरा में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। ओमप्रकाश अपनी पत्नी शिवानी के साथ माता-पिता से मिलने आया था। जब इस बात का पता ससुराल पक्ष के लोगों को चला, तो वे ओमप्रकाश के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई ओमप्रकाश की पत्नी भी हमले में घायल हो गई। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्वालियर में प्रेम विवाह करने वाले युवक की ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव में पत्नी भी घायल हो गई। पुलिस ने 12 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेम विवाह करने वाले युवक को लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
जिले के बेलगढ़ा थाना इलाके के हरसी गांव का यह मामला है. यहां ओमप्रकाश बाथम ने अपने ही गांव की रहने वाली युवती शिवानी झा से करीब एक साल पहले लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी डबरा में रहने लगे थे.
19 अगस्त को ओमप्रकाश और उसकी पत्नी शिवानी शादी के बाद पहली बार अपने गांव लौटे. लेकिन यह वापसी उनके लिए काल बन गई. शिवानी के पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा, भाई राजू झा, मां उमा और मोहल्ले के संदीप शर्मा ने लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया. ओमप्रकाश को बुरी तरह घायल हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान छह दिन बाद उसकी मौत हो गई.
शिवानी ने कहा, ''मेरे पिता, भाई और मां ने मिलकर मेरे पति को लाठियों से पीटा. मेरे सामने मेरे पति की हत्या कर दी गई. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.''
मृतक ओमप्रकाश बाथम की मां ने भी इंसाफ की मांग करते हुए कहा, ''मेरे बेटे को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने अपनी पसंद से शादी की थी. मेरे बेटे की हत्या करने वालों को फांसी दी जाए."
इधर, पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी पिता द्वारिका उर्फ बंटी ओझा और भाई राजू झा को गिरफ्तार कर लिया है.
बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पहले मारपीट का केस दर्ज किया गया था. अब युवक की मौत के बाद हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है.