पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन,कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू : हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है, वो सामान खरीदें मेड इन इंडिया हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को नवरात्र और जीएसटी सुधारों को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री जीएसटी कट, नवरात्रि पर देश के नाम संबोधन कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दशकों तक सभी लोग और देश के व्यापारी टैक्स के जाल में उलझे हुए थे। कई तरह के टैक्स हमारे देश में थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को खरीद पाएंगे। हमारे देश के दुकानदार, महिलाएं, किसान, गरीबों सभी को इस बचत उत्सव का बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2017 में भारत ने जीएसटी रिफॉर्म की तरफ कदम बढ़ाया था। दशकों तक सभी लोग और देश के व्यापारी टैक्स के जाल में उलझे हुए थे। कई तरह के टैक्स हमारे देश में थे। एक शहर से दूसरे शहर में माल भेजना हो तो कितने सारे चेक पोस्ट पार करने होते थे, कितने सारे फॉर्म भरने पड़ते थे। कितनी सारी रुकावटें थी। हर जगह टैक्स के अलग-अलग नियम थे।
3 सितंबर को मोदी सरकार ने GST पर बड़ा फैसला लिया था। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर दिया था और अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी ही लागू होंगे।
यहां पढ़िए, पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “…जब भारत ने 2017 में GST सुधार की शुरुआत की, तो इसने एक पुराने इतिहास को बदलने और एक नए इतिहास के निर्माण की शुरुआत की। दशकों से, हमारे देश के लोग और हमारे देश के व्यापारी विभिन्न करों के जाल में उलझे हुए थे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा। देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी… मैं अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों और ‘बचत उत्सव’ के लिए देश भर के लाखों परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल से देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है। आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे…’जीएसटी बचत उत्सव’ से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। जो देश के लोगों की जरूरत है, जो हम देश में बना सकते हैं, वो हमे देश में ही बनाना चाहिए। जीएसटी की दरें कम होने से नियम और प्रक्रियाएं और आसान बनने से हमारे एमएसएमई, हमारे लघु, कुटीर उद्योगों को बहुत फायदा होगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स भी कम देना पड़ेगा। यानी उनको भी डबल फायदा होगा। इसलिए आज मेरी एमएसएमई से, चाहे लघु हों या सूक्ष्म या कुटीर, आप सबसे बहुत अपेक्षाएं हैं। आपको भी पता है कि जब भारत समृद्धि के शिखर पर था, तब अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार हमारे लघु-कुटीर उद्योग थे। भारत की मैन्युफैक्चरिंग और क्वालिटी बेहतर होती थी। हमें उस गौरव को वापस पाना है। जो हमारे उद्योग बनाएं वो दुनिया में उत्तम से उत्तम हों। जो हम बनाएं वो दुनिया में बेस्ट के पैरामीटर को पार करने वाला हो। हमारे उत्पाद दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाएं।